गुरुवार, 21 अगस्त 2008

आसन नदी पर बनाये जाने वाले साढ़े पाँच करोड़ रूपये की लागत वाले पुल का शिलान्यास

आसन नदी पर बनाये जाने वाले साढ़े पाँच करोड़ रूपये की लागत वाले पुल का शिलान्यास

ग्वालियर 20 अगस्त 08। भिण्ड और मुरैना जिले की सीमा पर बहने वाली ग्वालियर से लगभग 35 किमी. दूर आसन्न नदी पर साढ़े पाँच करोड़ रूपये की लागत से ग्राम भोनपुरा में बनाये जाने वाले पुल से बीहड़ विकास की कल्पना साकार हो सकेगी। इस पुल के निर्माण से यह क्षेत्र विकास की मुख्य धारा से जुड़ सकेगा। यह बात आज प्रदेश के पूर्व जन सम्पर्क मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने पुल का शिलान्यास करते हुए व्यक्त किये । कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय सांसद डॉ. रामलखन सिंह ने की। इस अवसर पर गोहद विधायक श्री लालसिंह आर्य, जिला सहकारी केन्दीय बैंक ग्वालियर के संचालक श्री अरुण सिंह तोमर, दीनदयाल अंत्योदय समिति के उपाध्यक्ष श्री अवधेश सिंह कुशवाह, मार्केटिंग सोसायटी गोहद के अध्यक्ष श्री सिकत्तर सिंह, गोहद जनपद पंचायत के,अध्यक्ष शिवकुमार चौधरी नगरपालिका अध्यक्ष श्री रामसिया जाटव, सहित लोकनिर्माण विभाग सेतु संभाग ग्वालियर के अधीक्षक यंत्री, एसडीएम गोहद, एसडीओपी सहित अन्य गणमान्य नागरिक तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

       श्री तोमर ने कहा कि आसन नदी पर पुल निर्माण की मांग वर्षों से लंबित थी। इस पुल से जुड़ने वाली सड़क निर्माण के फलस्वरूप भिण्ड और मुरैना जिले के बीच की दूरी कम हो सकेगी। क्षेत्र के लोग आसानी से अम्बाह व मुरैना आ जा सकेंगे। उन्होंने पुल निर्माण के लिए किये गये प्रयासों के लिए क्षेत्रीय विधायक श्री लालसिंह आर्य और नागरिकों को बधाई दी।

       सांसद डॉ रामलखन सिंह ने कहा कि आसन नदी पर पुल निर्माण से क्षेत्र की आर्थिक और सामाजिक प्रगति सुनिश्चित हो सकेगी। श्री अरूण तोमर ने कहा कि इस पुल के निर्माण से क्षेत्र की प्रगति के द्वार खुलेंगे तथा यहां के किसान प्राकृतिक संसाधनों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित कर सकेंगे। साथ ही इस पुल के निर्माण से मुरैना जिले के ग्राम सिहोनिया में स्थित ककनमठ व जैन मंदिरों के दर्शन हेतु आने वाले पर्यटकों को आवागमन की सुविधा प्राप्त हो सकेगी।

       विधायक श्री लालसिंह आर्य ने कहा कि गत साढ़े चार वर्षों में गोहद विधानसभा क्षेत्र ने विकास के अनेक सोपान तय किये हैं इस अवधि में लगभग 80 करोड़ रूपये की राशि के कार्य कराये गये हैं। उन्होने बताया कि विधानसभा में 56 सड़कें व 6 पुलों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। श्री आर्य ने कहा कि भोनपुरा सिंहोनियां मार्ग गोहद विधानसभा क्षेत्र का मार्ग एक महत्वपूर्ण मार्ग है। इस मार्ग पर पुल के निर्माण से भिण्ड जिले की गोहद भिण्ड मेंहगांव तहसीलों व मुरैना जिले के अम्बाह तहसील के बीच की लगभग 40 किमी की दूरी कम हो जायेगी। उन्होंने बताया कि साढ़े पाँच करोड़ रूपये की लागत वाले 160 मीटर लम्बे, साढ़े 8 मीटर चौड़े पुल का निर्माण कार्य दो वर्ष में पूर्ण कर लिया जावेगा।

       कार्यक्रम के प्रारंभ में स्थानीय नागरिकों द्वारा अतिथियों को साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: