गुरुवार, 21 अगस्त 2008

प्रदेश में पहली बार साढ़े चार वर्षों में बडी संख्या में विकास एवं निर्माण कार्य हुए- श्री कुशवाह

प्रदेश में पहली बार साढ़े चार वर्षों में बडी संख्या में विकास एवं निर्माण कार्य हुए- श्री कुशवाह

 

ग्वालियर 20 अगस्त 08। वन, राजस्व, धार्मिक न्यास  एवं पुर्नवास राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार साढ़े चार वर्षों में प्रदेश में बड़ी संख्या में  कार्य हुए जो इससे पहले किसी भी सरकार में नहीं हुए जहां प्रदेश में गली मोहल्ला, नगर एवं  गांवों में मूलभूत की वेहतर सुविधायें उपलब्ध कराई गई हैं। वहीं अधोसंरचना के भी बड़े पैमाने पर कार्य किये गये हैं।

       वन एवं राजस्व राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह आज लश्कर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि के तहत लगभग 24 लाख की लागत के 11 निर्माण एवं विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रमों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रमों में राज्य बीस सूत्रीय क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री जयभान सिंह पवैया विशेष रूप से उपस्थित थे।

       श्री कुशवाह ने भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रमों के दौरान उपस्थित लोगों की समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुना एवं उवं उनके निराकरण के भी निर्देश दिये। श्री कुशवाह कहा कि संम्पूर्ण ग्वालियर शहर की पेयजल समस्या के निदान हेतु 3 सौ करोड़ रूपये की लागत की योजना स्वीकृत की गई हैं । इससे नगर वासियों को नियमित रूप से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित होगी।

श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकार ने पहली बार सभी वर्गों के कल्याण एवं भलाई के लिए जो कार्य किये गये  वह 50 वर्षों के दौरान किसी भी सरकार ने नहीं किये। प्रदेश में जहां गांव ,नगरों एवं मोहल्ला में नाली, सीवर, पेयजल, सी सी रोड़ , विद्युतीकरण जैसी मूलभूत सुविधायें प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करायी गई हैं। उन्होंने कहा कि लश्कर पश्चिम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उनके द्वारा विधायक निधि के साथ साथ सांसद एवं राज्य सभा सदस्यों की सांसद निधि से भी विकास कार्य कराये गये हैं।

       उन्होंने कहा कि उनके द्वारा स्वीकृत 30 टयूववेल खनन की कार्यवाही भी जारी हैं। श्री कुशवाह ने कहा कि ऐसे क्षेत्र जंहां अभी और कार्य कराये कराये जाने हैं उन क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराये जावेंगे।

 राज्य बीस सूत्रीय क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद श्री जयभान सिंह पवैया ने कहा कि अवाड पुरा जैसे क्षेत्रों में सरकार द्वारा विकास कार्यों के साथ साथ मूलभूत सुविधायें नागरिकों को उपलब्ध कराई गईं हैं। जो 50 वर्षों के दौरान पूर्व सरकारों ने मुहैया नहीं कराई गई। यह विकास कार्य इस बात का प्रतीक हैं कि राज्य सरकार गरीव वर्गों के प्रति कितना अधिक संवेदनशील हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों के मोहल्लों में प्राथमिकता के आधार पर विकास के कार्य कराये जा रहे हैं।

       श्री पवैया ने भूमि पूजन एवं लोकार्पण किये गये कार्यों के लिए क्षेत्र वासियों को वधाई देते हुए कहा कि लश्कर पश्चिम विधान सभा क्षेत्र के निवासियों का सौभाग्य है कि    राज्य सरकार  के राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की झड़ी लगा दी। इससे पहले इतने विकास कार्य नहीं हुए। इस मौके पर वार्ड पार्षद श्रीमती सायरावानो , श्री राजेन्द्र सिंह दण्डोतिया मंडल अध्यक्ष श्री सुघर सिंह पवैया , श्री बाबूलाल विजयवर्गीय सहित पार्टी पदाधिकारी तथा वार्डवासी उपस्थित थे।

इन कार्यों का हुआ भूमिपूजन एवं लोकार्पण

भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यो के तहत वकील कालोनी में 95 लाख 4 सौ के, न्यू वकील कालोनी में 2 लाख 73 हजार के, न्यू पायगा गुढ़ी सामुदायिक भवन के पास 2 लाख 28 हजार के , न्यू जनकपुरी गोमती की फड़ी में 2 लाख 46 हजार के , जागृति नगर लक्ष्मीगंज में 3 लाख 47 हजार की लागत के विद्युतीकरण के कार्यों का भूमिपूजन  और 1 लाख 94 हजार की लागत के वंजारा शाह नाला वार्ड में विद्युतीकरण कार्य का , लोकार्पण किया गया। ओमप्रकाश शर्मा वाली गली वंशी का पुरा गुढ़ी गुढ़ा का नाका पर 1 लाख 78 हजार 8 सौ रूपये की लागत के सीवर कार्य एवं सी सी कार्य का, पायगा रोड़ बालाजी पुरम गुढ़ी में 96 हजार 5 सौ का सीवर कार्य, रामजानकी मंदिर के पीछे गुढ़ी में 2 लाख 98 हजार, सैलार की गोठ में 1 लाख 13 हजार की लागत से वनने वाली सीमेंट कंक्रीट सड़कों के कार्य का भूमिपूजन किया। पान पत्ते की गोठ में 2 लाख 97 हजार की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: