प्रभारी मंत्री द्वारा मीसा बंदियों को सम्मान निधि के चैक वितरित
ग्वालियर 15 अगस्त 08 । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग, रोजगार, आवास एवं पर्यावरण मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयंत मलैया ने राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान में मीसा बंदियों का सम्मान कर उन्हें लोक नायक जयप्रकाश नारायण सम्मान निधी के चैक भेंट किये । इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अभय चौधरी, कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी, एडीएम श्री आर के जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री शिवराज वर्मा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री जयंत मलैया ने सभी मीसाबंदियों का वंदन-अभिनंदन करते हुये कहा कि हमें सच्चे मायने में असली आजादी 1977 में आप सभी के प्रयासों से मिली । आपके ही सहयोग से पुन: लोकतंत्र जीवित हुआ है ।
पूर्व विधायक श्री माधव शंकर इंदापुरकर ने सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मीसाबंदियों के प्रति चिंता रखी और उनके नेतृत्व में हमें सम्मान पेशन निधि स्वीकृत हो सकी । उन्होंने कहा कि जेल के बाद आज पुन: हमें एक साथ मिलने का सौभाग्य मिला है । उन्होंने कहा कि मै मीसाबंदी के तहत पहलीबार दो माह तक ग्वालियर जेल में इसके बाद 15 माह तक बेगमगंज और फिर वहां से पुन: 2 माह ग्वालियर जेल में रहा । श्री इंदापुरकर ने मुख्यमंत्री के कायों की प्रशंसा करते हुये कहा कि उनके नेतृत्व में सम्पूर्ण प्रदेश में विकास एवं खुशहाली का एक अच्छा वातावरण बना है । इस वातावरण को हम सभी को कायम रखना होगा ।
इस अवसर पर सम्मान निधि से स्वीकृत 29 मीसाबंदियों से में 21 मीसाबंदियों का शॉल श्रीफल भेंट कर व पुष्पमालायें पहनाकर सम्मान किया गया और उन्हें सम्मानिध के चैक भेंट किये गये ।
जिन 21 मीसाबंदियों का सम्मान कर सम्मानिधि भेंट की गई उनमें सर्वश्री जगदीश चंद्र शर्मा, मदनलाल बाथम, अमृत सिंह, श्रीमती शांति देवी चौहान, श्रीमती उर्मिला भौंसले, द्वारिका प्रसाद, कौशलेंद्र सिंह घुरैया, रामस्वरूप, भगवती प्रसाद मिश्रा, भागीरथ गुप्ता, आदिराम माहौर, गौरीशंकर रावत, उर्मिला देवी, माधव शंकर इंदापुरकर, राजेन्द्र कुमार, उर्मिला देवी, नरेन्द्र पाल, कौशल्या देवी, दुर्गाप्रसाद आदि शामिल थे ।
संयुक्त कलेक्टर श्री शिवराज वर्मा ने बताया कि मीसाबंदियों को स्वीकृत सम्मान निधि के तहत 6 माह से अधिक अवधि में जेल में रहे मीसाबदियों को 6-6 हजार रूपये की सम्मान निधि एवं उनके स्वर्गवास होने पर उनकी धर्मपत्नि को 3-3 हजार रूपये की सम्मान निधि, इसी तरह एक माह से 6 माह तक मीसा के तहत बंद मीसाबंदियों को 3-3 हजार रूपये और उनके स्वर्गवास होने पर उनकी धर्मपत्नि को डेढ़-डेढ़ हजार रूपये की सम्मान निधि स्वीकृत की गई है । यह सम्मान निधि अप्रेल 08 से स्वीकृत की गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें