शुक्रवार, 22 अगस्त 2008

डॉ. अम्बेडकर मांगलिक भवन एक पूर्ण एवं छै: प्रगति पर

डॉ. अम्बेडकर मांगलिक भवन एक पूर्ण एवं छै: प्रगति पर

 

ग्वालियर 21 अगस्त 08अनुसूचित जाति वस्ती विकास योजना के तहत जिले में सात डॉ. अम्बेडकर मांगलिक भवन स्वीकृत किये गये है। प्रत्येक मांगलिक भवन की लागत 14 लाख 77 हजार रूपये है। स्वीकृत 7 मांगलिक भवनों में से तृप्ती नगर सार्वजनिक पार्क नदी पार टाल मुरार पूर्ण हो गया है। जबकि 6 भवनों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

       आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक ने बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को अपने सामाजिक कार्यों हेतु जिले में 7 डॉ. अम्बेडकर मांगलिक भवन स्वीकृत किये गये है। जिसमें भितरवार के वार्ड क्रमांक 5 में वनाये जा रहे भवन का कार्य छत तक पूर्ण हो गया है। मुख्यालय बरई में भवन की नींव खुदाई कार्य पूर्ण होकर निर्माण कार्य जारी है।  नदी पार टाल मुरार के तृप्ती नगर सार्वजनिक पार्क में डॉ अम्बेडकर मांगलिक भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। खजांची बाबा की बस्ती गुढ़ा में भवन की नींव खुदाई कार्य पूर्ण होकर प्रगति पर है। न्यू साकेत नगर ग्वालियर में भवन का छत तक का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया। रनगंवा में निर्माणाधीन भवन का निचले स्तर तक का कार्य पूर्ण हो कर प्रगति पर  है। यह सभी मांगलिक भवनों का निमार्ण कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है। जबकि पिछोर के बार्ड क्रमांक 1 में नगर पालिका द्वारा बनाये जा रहे भवन का कार्य  प्ंलिथ  स्तर तक पूर्ण होकर प्रगति पर है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: