राजस्व एवं वनराज्य मंत्री श्री कुशवाह ने मुख्यमंत्री आश्रय योजना के तहत पांच सौ से अधिक हितग्राहियों को दिये पट्टे
ग्वालियर 31 जुलाई 08 । राजस्व एवं वन राज्यमंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने राज्य सरकार के प्राथमिकता वाले कार्यक्रम ''मुख्यमंत्री आश्रय योजना '' के तहत आज बाल भवन ग्वालियर में 506 आवासहीन परिवारों को पट्टे प्रदाय किये गये हैं । आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम के सभापति श्री ब्रिजेन्द्र सिंह जादौन ने की ।
राजस्व राज्यमंत्री श्री कुशवाह ने पट्टा वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में सभी वर्गों के कल्याण के लिये योजनायें संचालित की गई है । उन्होंने कहा कि 31 दिसम्बर 07 की स्थिति में नगरीय क्षेत्रों के पात्र आवास हीन परिवारों को योजना के तहत शहरी क्षेत्र में आवासी पट्टे उपलबध कराने का निर्णय लिया गया जिसके तहत आज आवासहीनों को 450 वर्गफीट के पट्टे प्रदाय किये जा रहे हैं ।उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर पट्टे दिये गये हैं उन स्थानो पर बिजली, पानी, सीवर जैसी मूलभूत सुविधायें सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जावेंगी ।
श्री कुशवाह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने श्रमिक खेतिहर मजदूरों, शासकीय कर्मचारियों के लिये अनेक योजनायें संचालित की गई है। श्रमिकों के लिए संचालित योजनाओं में उनके परिवार के सदस्यों को भी योजना का लाभ मिले इसके लिये श्रमिकों का पंजीयन कर कार्ड बनाये जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि खेतों में काम करने वाले मजदरों के लिए भी मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना शुरू की गई है । जिसके तहत श्रमिक महिलाओं के लिये प्रसूति हेतु 45 दिन का अवकाश एवं 15 दिन का अवकाश उसके पति को भी दिया जायेगा । प्रसव उपरांत श्रमिक महिला को पोष्टिक आहार हेतु एक हजार रूपये की राशि भी प्रदाय की जा रही है ।
श्री कुशवाह ने कहा कि कि इसके अलावा श्रमिकों के बालिक एवं बालिकाओं के विवाह हेतु सहायता योजनायें संचालित की हैं । उन्हौंने कहा राज्य सरकार ने किसानों के हित में ऋण की ब्याज की दर 15 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दी गई है और इसे और कम किया जायेगा ।श्री कुशवाह ने कहा कि जबतक किसान मजदूर एवं गरीब खुशहाल नहीं होगा तब तक देश खुशहाल नहीं होगा। प्रदेश सरकार ने किसानों के हित में अनेकों एतिहासिक कदम उठाये है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये नगर निगम के सभापति श्री बिजेन्द्र सिंह जादौन ने कहा कि मुख्यमंत्री आश्रय योजना के माध्यम से प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में रहने वाले पात्र आवासहीन परिवारों को सिर ढकने के लिए स्थाई सहारा मिलेगा उन्हौंने कहा कि पट्टे प्राप्त होने के बाद आवासहीन परिवार अपना रोजगार धंधा बेहतर तरीके से कर अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन व्यतीत कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री आश्रय योजना के तहत नगर निगम ग्वालियर क्षेत्र में प्रदाय 506 आवासहीन परिवारों को 450 वर्ग फीट के पट्टे प्रदाय किये गये हैं, जिसमें बार्ड क्रमांक एक में 17 अस्थाई , वार्ड क्रमांक 29 में 195 अस्थाई और बार्ड क्रं 54 एवं 60 में 294 स्थाई पट्टे शामिल है
कार्यक्रम में आयुक्त नगर निगम डा. पवन शर्मा, नजूल अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा, राजस्व विभाग की प्रभारी एवं पार्षद श्रीमती विमला देवी पाल, पार्षद विनोद अरसैया, उपजिलाध्यक्ष श्री के एल सोलंकी, जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री एन. ए. खान, अपर आयुक्त श्री भदौरिया आदि उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें