सोमवार, 4 अगस्त 2008

बीज एवं फार्म विकास निगम के अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह का भ्रमण कार्यक्रम

बीज एवं फार्म विकास निगम के अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह का भ्रमण कार्यक्रम

ग्वालियर 2 अगस्त/08मध्यप्रदेश राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम के अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह यादव (कैविनेट मंत्री दर्जा) तीन दिन ग्वालियर और भिण्ड जिले के प्रवास पर रहेंगे।

       निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री महेन्द्र सिंह यादव 5 अगस्त 08 से सुवह 9 बजे कार से भिण्ड के लिए प्रस्थान करेंगे। श्री यादव भिण्ड प्रक्षेत्र प्रक्रिया केन्द्र भिण्ड का निरीक्षण करेंगे।  आप यहां ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले कृषकों से भेंट करेंगे। श्री यादव भिण्ड से गोहद आयेंगे जहां आप मस्तराम बाबा रसनोल में विद्युत केन्द्र का शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर बाद आप जितरवई ग्राम में सी. सी. रोड़ का शिलान्यास करेंगे। अपरान्ह बाद आप गुहीसर में सीमेंट रोड का शिलान्यास करेंगे। सायं 6 बजे आप ग्वालियर वापस आयेंगे। अगले दिन 6 अगस्त को श्री यादव सुबह से ही ग्वालियर ग्रामीण क्षेत्रों में कृषकों से भेंट कर शासन द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देंगे। इसके बाद आप 9.30 बजे ग्राम गंगा मालनपुर, 10  बजे रूद्रपुरा,10.30 बजे सुसेरा, 11 बजे रायरू, 12 बजे वरूआ, 1 बजे निरावली , 1.30 बजे राजापुरा, 2 बजे तिरगना , 2.30 बजे मिलावली, 3 बजे जिगसोली, 3.30 बजे खेरियाभान, 4 बजे टेलरी, 5.30 बजे रेशमपुरा,6 बजे बदनाका पुरा, 7.30 बजे कुलेथ के बाद वापस ग्वालियर आयेंगे।

       श्री यादव 7 अगस्त को सुबह से ही ग्वालियर ग्रामीण क्षेत्रों में कृषकों से भेट करेगे। भेंट के दौरान आप किसानों के हित में चल रही शासन की योजनाओं की जानकारी देंगे। श्री यादव 9 बजे बड़ागांव,10 बजे सिंगारपुरा, 10.30 बजे उदयपुर, 11 बजे हीरी, 11.30 बजे सुनारपुरा, 12 बजे गणेश पुरा, 12.30 बजे रतबाई, 2 बजे बिजौली, 2.30 बजे स्यावरी 3 बजे दुहिया, 4 बजे गनपतपुरा, 5 बजे  बहांगीकलां, 6 बजे बाहगीं खुर्द, 7 बजे आरोली, 8 बजे उटीला में किसानों से भेंट करके वापस ग्वालियर आयेंगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: