रविवार, 3 अगस्त 2008

कुलैथ में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में कानूनी संबंधी जानकारी दी

कुलैथ में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में कानूनी संबंधी जानकारी दी

ग्वालियर 31 जुलाई/08। जिले के कुलैथ पंचायत भवन में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विधिक संबंधी जानकारी दी गई।

       जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री एल. एच. थधानी के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में अभिभाषकों एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अरूण प्रधान द्वारा विभिन्न कानूनी ज्ञान सम्बंधी जानकारी देकर ग्रामीणों को लाभान्वित किया। श्री प्रधान ने सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं एवं विभिन्न कानूनों की जानकारी दी। वरिष्ठ अभिभाषक श्री जे. सी. कटियार ने अपराधिक विधि की जानकारी श्री विनोद श्रीवास्तव ने श्रम कानूनों , श्री सुदामा प्रसाद शर्मा ने भरण पोषण कानून, श्री के. के. यादवंशी ने विद्युत अधिनियम की जानकारी दी। श्री प्रगति कोहली ने ग्रामीणों को साक्षर होने की श्री सी. वी. श्रीवास्तव ने शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाएें जैसे सामाजिक सुरक्षा पेंशन,लाड़ली लक्ष्मी योजना की जानकारी दी। श्री विश्वनाथ सिंह भदौरिया ने अपने विचार रखते हुए कहा कि अगर कानूनी ज्ञान होगा तो व्यक्ति मामलों में तरीके से निराकरण के लिए पहल कर सकेगा।

       मौके पर अभिभाषक श्री अनूप सोढ़ानी श्रीमती नजमा कुरैशी ग्राम पंचायत के सरपंच एवं अन्य पंच सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री शंकरराम रखियानी द्वारा किया गया। अन्त में सरपंच श्री भगवान सिंह द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: