मंगलवार, 19 अगस्त 2008

हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान प्राथमिकता के आधार उपलब्ध करायें-श्री गजभिये

हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान प्राथमिकता के आधार उपलब्ध करायें-श्री गजभिये

ग्वालियर 18 अगस्त 08। म.प्र. राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष ( केबिनेट मंत्री दर्जा) श्री इंद्रेश गजभिये ने  विभागीय योजनाओ की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि अनुसूचित जाति वर्ग के लिए शासन द्वारा संचालित विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं में जो प्रकरण स्वीकृत हुए उन प्रकरणों में समय-सीमा में इन वर्गों हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की राशि प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करायी जावे।

       श्री इंद्रेश गजभिये सर्किट हाउस ग्वालियर में आज अनुसूचित जाति वर्ग के आर्थिक, शैक्षणिक एवं सामाजिक स्तरों में सुधार हेतु विभिन्न विभागों द्वारा संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे ।

       श्री गजभिये ने विभाग वार अनुसूचित जाति वर्ग के लिए संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह यह सुनिश्चित करे अनूसुचित जाति वर्ग के पात्र एवं सही हितग्राही ही लाभांवित हो । उन्होने अनुसूचित जाति राहत योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा किराहत के प्रकरणों में प्राथमिकता के आधार पर  सहायता मुहैया कराई जाये ।

       श्री गजभिये ने उद्योग एवं व्यापार विभाग द्वारा संचालित रानी दुर्गावती स्वरोजगार योजना अनुसूचित जाति वर्ग की महिलाओं के स्वसहायता समूह, लाड़ली लक्ष्मी योजना नि:शुल्क साईकिल, पाठयपुस्तकें, गणवेश वितरण आदि योजनाओं साथ-साथ छात्रवृति वितरण की भी समीक्षा की । उन्होनें अनुसूचित जाति बस्ती विकास योजना के तहत जिले में लगभग 15-15 लाख की लागत से स्वीकृत 7 मांगलिक भवनों की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्हे तत्परता के साथ पूर्ण करने के संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए ।

       बैठक में बताया गया कि रानी दुर्गावती अनुसूचित जाति जनजाति स्वरोजगार योजनाओं के तहत अनुसूचति जाति के पात्र 184 आवेदन पत्रों में 156 आवेदन पत्र बैंको को प्रेषित किये गये । योजना के तहत अभी तक 18 स्वीकृत प्रकरणों  में 21 लाख 8 हजार रूपये की राशि मार्जिन मनी के रूप में प्रदान की गई ।

       महिला एवं बाल विकास के अधिकारी ने बताया कि जिले में अनुसूचित जाति के लगभग 350 स्वसहायता समूहों के माध्यम से 35 सौ हितग्राहियों को लाभांवित किया गया । जिले में अनुसूचित जाति वर्ग के 297 आंगनबाड़ी कार्र्यकत्ता एवं सहायक, आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से अपनी सेवाएें दे रही है । अनुसूचित जाति राहत योजना के तहत 18 प्रकरणों में 9 लाख 72 हजार 3 सौ रूपये की राशि प्रदान की गई है ।अन्त्यावसायी सहकारी विकास के माध्यम से इस वर्ष मैनुअल स्कैवेजर पुर्नवास योजना के तहत 12 हितग्राहियों को 9 लाख 60 हजार की राशि और राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एव विकास निगम की विभिन्न योजनाओं के तहत 23 हितग्राहियों को लाभांवित किया ।

       बैठक में म.प्र. अनुसूचित जाति वित्त विकास निगमके संचालक श्री घनश्याम पिरोनिया सांसद प्रतिनिधि श्री हरीश मेवाफरोश सहित संबंधित विभागों के अधिकारी गण उपस्थित थे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: