मंगलवार, 5 अगस्त 2008

परिवहन आयुक्त द्वारा कम्प्यूटर प्रशिक्षण का शुभारंभ

परिवहन आयुक्त द्वारा कम्प्यूटर प्रशिक्षण का शुभारंभ

कर्मचारी पूर्ण ईमानदारी एवं गंभीरता के साथ प्रशिक्षण ग्रहण करें- श्री त्रिपाठी

 

ग्वालियर 4 अगस्त 08। परिवहन आयुक्त श्री एन के त्रिपाठी ने परिवहन आयुक्त कार्यालय में पदस्थ कर्मचारियों के लिये एक माह के कम्प्यूटर प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ किया । इस मौके पर उप परिवहन आयुक्त प्रवर्तन श्री उपेन्द्र जैन, उप परिवहन आयुक्त वित्त श्रीमती मंजू शर्मा सहित परिवहन आयुक्त कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे ।

       परिवहन आयुक्त श्री एन के त्रिपाठी ने कम्प्यूटर प्रशिक्षण सत्र के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुये प्रशिक्षण लेने वाले कर्मचारियों से अपेक्षा की कि वे पूर्ण ईमानदारी एवं गंभीरता के साथ कम्प्यूटर का प्रशिक्षण प्राप्त करें । उन्होंने कहा कि कम्प्यूटर के भय को अपने मन से निकाल कर कम्प्यूटर को एक मशीन मान कर उसके साथ मित्रता का व्यवहार करें ।

उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक युग में कम्प्यूटर का ज्ञान होना अतिआवश्यक है । कम्प्यूटर से कार्य करने से जहां श्रम, समय एवं कागज की बचत होती है तथा तत्काल कार्य को भी अंजाम दिया जा सकता है ।

       श्री त्रिपाठी ने कहा कि अधिकांश विभागों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदाय कर उनकी कार्यदक्षता में वृध्दि हुई है । परिवहन विभाग में कर्मचारियों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण की आवश्यता महसूस की जा रह थी । इस प्रशिक्षण के माध्यम से कर्मचारियों को कम्प्यूटर की कार्यप्रणाली, उसके प्रमुख भाग तथा विभिन सिस्टमों की बारीकियों की जानकारी प्रदान की जायेगी ।

       उन्होंने प्रशिक्षण लेने वले कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे बड़े भाग्यशाली हैं कि उन्हें शासन द्वारा नि:शुल्क एक माह के  कम्प्यूटर प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है । इसके बाद समय-समय पर 6-6 माह के रिफ्रेशर कोर्स भी कराये जायेंगें ।

       प्रशिक्षण के शुरू में उप परिवहन आयुक्त श्री उपेन्द्र जैन ने एक माह के कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुये कहा कि आज के युग में कम्प्यूटर सीखना अति आवश्यक है । कम्प्यूटर शासकीय कार्य में ही नहीं बल्कि अपने निजी जीवन में भी काफी उपयोगी है । इस प्रशिक्षण के उपरांत कर्मचारियों की कार्यदक्षता में वृध्दि होगी ।

कम्प्यूटर प्रशिक्षण के तीन सत्र होंगे

परिवहन आयुक्त कार्यालय के कर्मचारियों को 2-2 घंट के तीन सत्रों में प्रशिक्षण दिया जावेगा। प्रत्येक सत्र में 10कर्मचारी प्रशिक्षण लेंगें । यह प्रशिक्षण श्री विनायक द्वारा प्रदाय किया जावेगा। एक माह के प्रशिक्षण के दौरान एमएस वर्ड, एक्सल, पावर पांइट प्रजेंटेशन, इंटरनेट सुविधा और नेटवर्किग का प्रशिक्षण दिया जायेगा। पशिक्षण देने के लिये 10 कम्प्यूटरों की व्यवस्था की गई है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: