हरसी नहर को कोई क्षति नहीं
ग्वालियर 4 अगस्त/08। जल संसाधन मंडल ग्वालियर के अधीक्षण यंत्री श्री आर. एस. रघुवंशी ने एक जानकारी में बताया है कि हरसी नहर में दो स्थानों पर पानी झलकने पर विभाग द्वारा 3 अगस्त 08 से नहर में आवश्यक सुधार कार्य कर दिया है। नहर को अब कोई क्षति नहीं है एवं वर्तमान मे नहर का संचालन खरीफ फसल के लिए चालू है।
श्री रघुवंशी ने बताया कि 2 एवं 3 अगस्त की दरमियानी रात को वर्षा होने के कारण कृषकों ने अपने खेतो मे पानी की आवश्यकता न होने के कारण हरसी नहर की वितरिकाओं को जवरन बन्द कर दिया था जिससे मुख्य नहर में पानी का डिस्चार्ज बढ़ गया एवं बैकों से दो स्थानों पर पानी झलकने लगा।
श्री रघुवंशी ने बताया कि उक्त दोनों स्थानों पर नहर को दुरूस्त कर दिया गया है। वर्तमान मे नहर क्षतिग्रस्त की स्थिति नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें