सद्भावना दिवस पर अपर आयुक्त ने एकता और सद्भावना की शपथ दिलाई
ग्वालियर 20 अगस्त 08 । सद्भावना दिवस पर आज मोतीमहल परिसर में ग्वालियर चंबल संभाग के अपर आयुक्त श्री अशोक शिवहरे ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एकता और सद्भावना की शपथ दिलाई । श्री शिवहरे ने शपथ का वाचन किया जिसे सभी ने दोहराया । श्री शिवहरे ने सभी को प्रतिज्ञा दिलाते हुये कहा कि मैं जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किये बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिये कार्य करूंगा । जिसे सभी ने दोहराया । शपथ का वाचन करते हुये श्री शिवहरे ने कहा कि मैं पुन: प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं हिंसा का सहारा लिये बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाऊंगा । जिसे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दोहराया । इसी तरह की शपथ आज कलेक्टर कार्यालय परिसर में भी एडीएम श्री आर के जैन ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलाई गई ।
सद्भावना दिवस पर आज से ही सामुदायिक सौहार्द पखवाड़ा का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी धर्म, जाति एवं भाषा के लोगों के बीच राष्ट्रीय एकता एवं साम्प्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देने के लिये कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें