सोमवार, 4 अगस्त 2008

स्वरोजगार योजना की धीमी प्रगति :चार जनपद सी. ई. ओ को नोटिस जारी

स्वरोजगार योजना की धीमी प्रगति :चार जनपद सी. ई. ओ को नोटिस जारी

 

ग्वालियर 3 अगस्त /08स्वर्ण जयंती  ग्राम स्वरोजगार योजनांर्तगत क्रेडिट मोबिलाइजेशन सहित समूह ग्रेडिंग की संतोषजनक प्रगति न होने पर मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विनोद शर्मा ने जनपद पंचायत मुरार, बरई, डबरा,  भितरवार के सी. ई. ओ. को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिये हैं । साथ ही उन्होंने जिले के समस्त सहायक विकास विस्तार अधिकारियों को योजनांतर्गत लक्ष्य के विरूध्द ऋण प्रकरण तैयार करने तथा संबंधित बैंक शाखाओं में भेजने की हिदायत दी है। अधिकारियों को ऋण वितरण कराने तथा समूह शेष की ग्रेडिंग कराये जाने के साथ साथ पशुबीमा जनश्री बीमा से संबंधित जानकारी व स्थापित इकाईयों का भौतिक सत्यापन करने के भी निर्देश दिये गये है।

       श्री शर्मा के अनुसार योजनांतर्गत वित्तीय वर्ष के लिये क्रेडिट मोबिलाइजेशन हेतु सभी जनपद पंचायतों को बैंक शाखा वार निर्धारित लक्ष्य के विरूध्द 9 अगस्त तक बैंक शाखाओं मे सवा गुना ऋण प्रकरण जमा करने व समय सीमा में स्वीकृत एंव वितरण कराये जाने के भी उन्होंने निर्देश दिये हैं। साथ ही श्री शर्मा ने योजना की प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा करने तथा लापरवाही एवं उदासीनता बरतने वालों पर वैद्यानिक कार्यवाही करने के भी संकेत दिये हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: