बुधवार, 30 सितंबर 2009

ट्रेनिंग में अनुपस्थित कर्मचारियों पर सस्पेंशन की कार्रवाई

ट्रेनिंग में अनुपस्थित कर्मचारियों पर सस्पेंशन की कार्रवाई

ग्वालियर 29 सितम्बर 09। मतदाता सूची तैयार करने के प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित प्राधिकृत अधिकारी एवं उनके सहयोगी अधिकारियों पर कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने सस्पेंशन की कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। निर्देशों में कहा गया है कि अगर कल 30 सितम्बर को एस डी ओ. कार्यालय में वह उपस्थित नहीं होते हैं तो उनके विरूध्द सस्पेंशन की कार्रवाई की जायेगी।

      अनुपस्थित प्राधिकृत अधिकारियों में लोक निर्माण विभाग के सहायक  ग्रेड-2 श्री डी आर. गांधी और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक ग्रेड-2 श्री पी के.पाण्डेय हैं। इसी प्रकार अनुपस्थित सहयोगी अधिकारियों में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के विल लिपिक श्री भगवान दास कुशवाह, महिला पॉलिटेक्निक पड़ाव के प्रयोगशाला सहायक श्री तेजसिंह, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मैकेनिक श्री पी के. नामदेव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के विल क्लर्क श्री अनिल सक्सेना, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के क्लो. परीक्षक श्री ओम प्रकाश दुबे और जल संसाधन विभाग के स्थल सहायक श्री महेश चन्द्र थापक हैं।

 

 

जिला स्तरीय स्टेंडिग कमेटी बैठक आज

जिला स्तरीय स्टेंडिग कमेटी बैठक आज

ग्वालियर 29 सितम्बर 09। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2009 स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से विधि अनुसार सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला ग्वालियर के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने जिला स्तरीय स्टेंडिंग कमेटी का गठन किया है।

       जिला स्तरीय स्टेंडिंग कमेटी की प्रथम बैठक 30 सितम्बर को शाम चार बजे म. प्र. स्वास्थ्य एवं प्रबंधन संस्थान सिटी सेंटर ग्वालियर में आयोजित की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्टेंडिंग कमेटी के सभी सदस्यों को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने को कहा है।

       जिला स्तरीय स्टेंडिंग कमेटी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अध्यक्ष होंगे। सदस्यगणों में ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर, आयुक्त नगर निगम डॉ. पवन शर्मा, अपर जिला मजिस्ट्रेट श्री आर के. जैन, श्री आर के. मिश्रा, श्री वेद प्रकाश, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शरद श्रोत्रिय, संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश बाथम, श्री नियाज अहमद खान, डिप्टी कलेक्टर श्री के एस. सोलंकी, श्री विनोद चतुर्वेदी, श्रीमती उमा करारे, ग्वालियर एस डी एम. श्री आदित्य सिंह तोमर, डबरा एस डी एम. श्री अनिल व्यास, भितरवार एस डी एम. श्री शिवराज सिंह वर्मा, तहसीलदार डबरा श्री एस सी. मुड़िया, तहसीलदार भितरवार श्री जे पी. गुप्ता, तहसीलदार चीनौर श्री विनोद भार्गव, नजूल तहसीलदार ग्वालियर श्री अश्विनी रावत, अधीक्षक भू-अभिलेख श्री सी बी. प्रसाद, श्री अनिल बनवारिया, श्री प्रदीप सिंह तोमर, ए एस वाय ओ. ग्वालियर श्री योगेन्द्र तिवारी, नायब तहसीलदार भितरवार श्री एस सी. स्वर्णकार, श्री बी आर. जाटव, नायब तहसीलदार डबरा श्री के के. सक्सेना, श्री उमेश कौरव नायब तहसीलदार ग्वालियर श्री सीताराम वर्मा और बिलौआ, आंतरी, पिछोर, डबरा, भितरवार के मुख्य नगर पालिका अधिकारी शामिल हैं।

       जिला स्तरीय स्टेंडिंग कमेटी में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को भी सदस्य बनाया गया है। इसमें इडियन नेशनल काँग्रेस ग्वालियर के शहर अध्यक्ष श्री प्रकाश खण्डेलवाल, ग्रामीण अध्यक्ष श्री अनुरेश कैलसिया, भारतीय जनता पार्टी ग्वालियर के शहरीअध्यक्ष श्री अभय चौधरी, ग्रामीण अध्यक्ष श्री बज्जर सिंह गुर्जर, बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष श्री बासुदेव बौध्द, भा. कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव श्री राम विलास गोस्वामी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव श्री राजेश शर्मा, नेशनलिस्ट काँग्रेस पार्टी के अध्यक्ष श्री श्रीराम शर्मा और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष श्री अवतार सिंह यादव को भी सम्मिलित किया गया है।

 

मतदाता सूची तैयार करने हेतु मुस्तैदी से कार्य करें- कलेक्टर

मतदाता सूची तैयार करने हेतु मुस्तैदी से कार्य करें- कलेक्टर

एक से 15 अक्टूबर तक मतदाता सूची के संबंध में दावे आपत्ति ली जावेगी

ग्वालियर 29 सितम्बर 09। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन हेतु जरूरी है मतदाता सूचियों का त्रुटिहीन बनाना, नगर पालिका निर्वाचन 2009 के लिये बीएलओ. सहित अन्य अधिकारी मुस्तैदी से कार्य करते हुए दावे आपत्तियों का निराकरण करें ताकि सही मतदाता सूची तैयार हो सके। उक्त आशय के विचार कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा नगर पालिका निर्वाचन 2009 के लिये बीएलओ. प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित जन को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। नगर निगम निर्वाचन हेतु मतदाता सूचियों के प्रकाशन के उपरांत एक अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक दावे आपत्तियां प्राप्त की जावेंगी, जिनका निराकरण 24 अक्टूबर 09 को किया जायेगा।

      जिला कलेक्टर ने कहा कि अधिकांश बूथलेवल अधिकारी अनुभव प्राप्त हैं उन्होंने विगत निर्वाचनों के दौरान अच्छा कार्य किया है, उसी प्रकार इस कार्य को भी मुस्तैदी से अंजाम देते हुए मतदाता सूचियों के संबंध में प्राप्त दावे आपत्तियों का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु आवेदन संबंधित व्यक्ति से ही लेना है, बूथलेवल एजेंण्ट केवल निगरानी का कार्य करेंगे। प्रत्येक बीएलओ. के सहयोग के लिये 6 कर्मचारी तैनात रहेंगे जो दावे आपत्तियों के निराकरण में सहयोग करेंगे।

      अपर कलेक्टर एवं निर्वाचन प्रभारी श्री आर के. मिश्रा ने कहा कि प्रारूप मतदाता सूचियों का प्रकाशन एवं दावे आपत्तियां प्राप्त करने का कार्य से एक से 15 अक्टूबर तक किया जायेगा। दावे आपत्तियों के निराकरण की अंतिम तारीख 24 अक्टूबर रहेगी। 30 अक्टूबर तक वार्डवार अनुपूरक सूची तैयार की जायेगी तथा 11 नवम्बर 09 तक मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा।

      उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शरद श्रोत्रिय ने बताया कि मतदाता सूचियों के लिये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उत्तरदायी अधिकारी होंगे उनकी सहायता के लिये सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी रहेंगे। बीएलओ. प्रतिदिन प्रात: 11 से शाम 7 बजे तक निर्धारित स्थान पर दल के साथ बैठेंगे। मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथलेवल एजेण्ट (बीएलए.) भी इनके साथ उपस्थित रहकर संपूर्ण प्रक्रिया में सहयोग करते हुए निगरानी रखेंगे। मतदाता को अपने दावे के साथ प्रमाण अथवा शपथ पत्र देना आवश्यक रहेगा।

      प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर श्री एसके. ओझा ने संपूर्ण कार्य विधि को विस्तार से समझाया। इस दौरान निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री आदित्य सिंह तोमर, संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश बाथम, नियाज अहमद खान, डिप्टी कलेक्टर श्री केएल. सोलंकी, श्री विनोद चतुर्वेदी, एसएलआर. श्री प्रदीप सिंह तोमर, तहसीलदार श्री आर के. पाण्डेय के अलावा नगर निगम के उपायुक्त श्री अजय राजनगांवकर, श्रीमती आशा सिंह, श्री एम ए. खान सहित अन्य अधिकारी तथा प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

 

साधारण सभा की बैठक आज

साधारण सभा की बैठक आज

ग्वालियर 29 सितम्बर 09। जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक 30 सितम्बर को दोपहर दो बजे से जिला पंचायत के सभागार में आयोजित होगी। जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक में महिला एवं बाल विकास, उद्योग व ग्रामोद्योग एवं अन्त्यावसायी निगम की योजनाओं की लक्ष्यपूर्ति तथा लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की जायेगी।

 

 

विधिक साक्षरता शिविर आज ग्राम बेरजा में

विधिक साक्षरता शिविर आज ग्राम बेरजा में

ग्वालियर 29 सितम्बर 09। जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री ए के. मिश्रा के मार्गदर्शन में 30 सितम्बर को ग्राम बेरजा में सांय 3 बजे से विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

      शिविर में ग्रामीणों को विभिन्न कानूनों, शासन की कल्याणकारी योजनाओं एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण एवं अधिकारियों द्वारा दी जावेगी।

      ग्रामीणों से अपील की गई है। कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठायें।

 

मतदाता सूची तैयार करने प्राधिकृत कर्मचारी नियत स्थानों के लिये नियुक्त

मतदाता सूची तैयार करने प्राधिकृत कर्मचारी नियत स्थानों के लिये नियुक्त

ग्वालियर 29 सितम्बर 09। मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के द्वारा जारी निर्देश एवं कार्यक्रम के अनुसार एक जनवरी 2009 अर्हता तारीख के मान से नगर निगम ग्वालियर की मतदाता सूची तैयार कराने के लिये वार्डवार निर्धारित स्थान पर नियुक्त प्राधिकृत कर्मचारी के सहयोगी अधिकारी के रूप में अधिकारियों-कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है।

      वार्ड एक की मतदाता सूची के प्रकाशन पर दावे आपत्ति प्राप्ति का स्थान सामुदायिक भवन रामाजी का पुरा है। इस स्थान पर श्री जे पी. कोरी को प्राधिकृत किया गया है। इसी प्रकार वार्ड दो में शब्द प्रताप आश्रम पर श्री उमेश कपूर, वार्ड 3 में डीआरपी. लाइन पब्लिक स्कूल लश्कर पर श्री अशोक करोठिया, वार्ड 4 में क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक-एक बहोड़ापुर पर श्री डी आर. गांधी, वार्ड 5 में होमगार्ड का बैरिक हॉल बहोड़ापुर पर श्री करतार सिंह वार्ड 6 में सुभाष विद्यालय घासमंडी पर श्री जे एल. धाकड़, वार्ड 7 में क्षेत्रीय कार्यालय क्र.3 चार शहर का नाका, लधेड़ी पर श्री अंतर सिंह असाटिया को नियुक्त किया गया है।

      वार्ड 8 में भगवत सहाय कॉलेज चार शहर का नाका पर श्री पीके. सक्सेना, वार्ड 9 में राजामण्डी सामुदायिक भवन पर श्री पीके. पाण्डेय, वार्ड 10 में क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक दो घासमण्डी पर श्री आरके. शर्मा, वार्ड 11 में कबीर सामुदायिक भवन पर श्री आर के. गुप्ता, वार्ड 12 में सुभाष नगर सामुदायिक भवन पर श्री एमएल. सिकरवार, वार्ड 13 में मावि. फोर्टरोड स्कूल पर श्री महेन्द्र सिंह राठौर को, वार्ड 14 में सेवानगर पार्क सामुदायिक भवन पर श्री ओमप्रकाश माहौर को नियुक्त किया गया है।

      वार्ड 15 में जती की लाइन सामुदायिक भवन पर श्री एसके. गोयल, वार्ड 16 में रामप्रसाद विस्मिल सामुदायिक भवन कांच मिल रोड हजीरा पर श्री रामदयाल वर्मा, वार्ड 17 में शिक्षा महाविद्यालय तानसेन रोड पर श्री अंजनी कुमार श्रीवास्तव, वार्ड 18 में देहली पब्लिक स्कूल दीनदयाल नगर पर श्री एससी. कुशवाह, वार्ड 19 में भवन्स स्कूल कबीर नगर भिण्ड रोड पर श्री एस के. संखवार, वार्ड 20 में शाप्रावि. चौहान प्याऊ के सामने ठाठीपुर पर श्री जगदीश दोहरे और वार्ड 21 में शा दुग्ध डेयरी गोला का मंदिर पर श्री भजनलाल कुशवाह की डयूटी लगाई गई।

      वार्ड 22 में क्षेत्रीय कार्यालय क्र.7 रेडक्रास रोड पर श्री एस के. दुबे, वार्ड 23 में जिला पंचायत कार्यालय के बगल का हॉल ठाठीपुर मुरार पर श्री वेद प्रकाश शर्मा, वार्ड 24 में मुख्य अभियंता कार्यालय चौहान प्याऊ के सामने मुरार पर श्री वीपी. वशिष्ट, वार्ड 25 में कउमावि. महारानी लक्ष्मीबाई गरम सड़क पर श्री मनीष श्रीवास्तव, वार्ड 26 में एसएलपी. कॉलेज मुरार पर श्री नरेन्द्र कुमार साहू, वार्ड 27 में शाउमावि. उत्कृष्ट मुरार पर श्री यूडी. मिश्रा और वार्ड 28 में अमर भारतीय स्कूल ठाठीपुर पर श्री आर डी. राठौर को प्राधिकृत किया गया है।

      वार्ड 29 में आर आई. ट्रैनिंग सेंटर महलगांव पर श्री जोगेन्द्र भटियानी, वार्ड 30 में रामकृष्ट विद्या मंदिर ठाठीपुर पर श्री चेतन शर्मा, वार्ड 31 श्री कृष्ण धर्मशाला पड़ाव पर श्री राघवेन्द्र दीक्षित, वार्ड 32 में शाप्रावि. खेड़ापति पर श्री के के. बवैजा, वार्ड 33 में अग्रवाल मैरिज हॉल नौगजा रोड लश्कर पर श्री भूपेन्द्र सिंह चौहान, वार्ड 34 में रामबाग कॉलोनी धर्मशाला शिंदे की छावनी लश्कर पर श्री जीसी. शर्मा, वार्ड 35 में बालक मंदिर प्राथमिक विद्यालय फालका बाजार लश्कर पर श्री जेपी. पंडित और वार्ड 36 में गेंडेवाली सड़क वाचनालय सामुदायिक भवन लश्कर पर श्री राकेश लहारिया को नियुक्त किया गया है।

      इसी प्रकार वार्ड 37 में वाचनालय मुल्ला की सराय जीवाजी गंज लश्कर पर श्री केआर. शर्मा, वार्ड 38 में शाप्रावि.बिजली घर रोड गोल पहाड़िया लश्कर पर श्री सुरेश कुमार गुप्ता, वार्ड 39 में क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 16 ढोली बुआ का पुल लश्कर पर श्री धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, वार्ड 40 में आधुनिक बाल मंदिर स्कूल छत्री बाजार लश्कर पर श्री सुनील बाथम, वार्ड 41 में हॉकी स्टेडियम छत्री बाजार लश्कर पर श्री राजेन्द्र सिंह पुनिया, वार्ड 42 में शामावि. जनकगंज लश्कर पर श्री शिवकुमार गुप्ता, वार्ड 43 में शामावि. नारी उद्योग केन्द्र दानाओली लश्कर पर श्री बीडी. द्विवेदी और वार्ड 44 में हिन्दी हुजरात स्कूल हुजरात रोड लश्कर पर श्री कासिम खान की डयूटी लगाई गई है।

      वार्ड 45 में रेडियन्ट पब्लिक स्कूल रघुवीर धर्मशाला नया बाजार लश्कर पर श्री हेमंत जगताप, वार्ड 46 में रामनारायण विद्यालय गणेश कॉलोनी नया बाजार लश्कर पर श्री संजीव भाटिया, वार्ड 47 में रथखाना स्कूल माधौगंज लश्कर पर श्री जगदीश गोले, वार्ड 48 में जय शिंद उमावि. गाडवे की गोठ लश्कर पर श्री निशीकांत मिश्रा, वार्ड 49 में शाप्रावि. काला सैय्यद नया पुरा लश्कर पर श्री अनूप सक्सेना, वार्ड 50 में शाउमावि. गोरखी लश्कर पर श्री अशोक पुस्तके, वार्ड 51 में ऋषभ जैन धर्मशाला हैदरगंज लश्कर पर श्री नागेश नामदेव और वार्ड 52 में शामावि. पागनबीसी तिलक नगर पर श्री एनपी. हर्ष को नियुक्त किया गया है।

      इसी प्रकार वार्ड 53 में राजकीय हिन्दी विद्यापीठ हेमसिंह की परेड पर श्री व्हीडी. नाहर, वार्ड 54 में पद्मा उमावि. कंपू लश्कर पर श्री व्हीडी. साहनी, वार्ड 55 में शामावि. अवाड पुरा पर श्रीकृष्णकांत शर्मा, वार्ड 56 में आयुर्वेदिक कॉलेज आमखौ पर श्री विमल कुमार उपाध्याय, वार्ड 57 में जीवाजी राव उमावि. जयेन्द्रगंज पर श्री पीके. कदम, वार्ड 58 में माधवनगर सामुदायिक भवन लश्कर पर श्री अनूप त्रिपाठी, वार्ड 59 में सरिता कॉन्वेंट स्कूल नाका चन्द्रवदनी पर श्री महेन्द्र सिंह सेंगर और वार्ड 60 में शामावि. हुरावली पर श्री बिजेन्द्र सिंह परमार को मतदाता सूची प्रकाशन पर दावे-आपत्ती के लिये प्राधिकृत किया गया है। 

      उपरोक्त प्राधिकृत कर्मचारी के साथ सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उनके सहयोगी अधिकारी को भी नियुक्त किया गया है। मतदाता सूची प्रकाशन, दावे-आपत्ति प्राप्ति स्थल पर नियत दिनांकों में प्रतिदनि सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्राधिकृत कर्मचारी के साथ उपस्थित रहेंगे। मतदाता सूची पर दावे आपत्तियां एक अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक की जा सकती हैं।