सोमवार, 28 सितंबर 2009

संगीत, कला एवं साहित्य ग्वालियर का गौरव है - स्वास्थ्य मंत्री मिश्रा

संगीत, कला एवं साहित्य ग्वालियर का गौरव है - स्वास्थ्य मंत्री मिश्रा

अभी दिल्ली दूर है नाटक का मंचन

ग्वालियर 27 सितम्बर 09। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने कहा है कि ग्वालियर संगीत, कला, साहित्य एवं वीरगाथायें ग्वालियर का गौरव रहे हैं। कला एवं संगीत विश्व विद्यालय की स्थापना भी इसी दिशा में एक अभिनव पहल है। उन्होंन कहा कि हमारी विरासत की धरोहर को सम्हालना एवं ऊंचाइयों पर ले जाना सभी का दायित्व है। ताकि कला एवं संगीत के क्षेत्र में ग्वालियर का नाम देश मे पहचाना जाये।

      श्री अनूप मिश्रा आज यहां डॉ. भगवत सहाय सभागार में आयोजित '' अभी दिल्ली दूर है'' नाटक के मंचन के अवसर पर संबोधित कर रहे थे। नाटक का मंचन कला मंदिर ग्वालियर द्वारा किया गया। नाटक का आलेख स्व. प्रेमचन्द कश्यप 'सोज' का है। स्वास्थ्य मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने उपस्थित कला प्रेमियों को नवरात्रि पर्व एवं विजयादशमी की शुभ कामना देते हुए कहा कि ग्वालियर नाटय कला में अग्रणी रहा है। नाटक मंचन एक अच्छी शुरूआत है। उन्होंने कहा कि कला के विकास के लिये प्लेट फार्म की जरूरत होती है, जिसके लिये प्रयास किये जा रहे हैं। कला एवं संगीत विश्व विद्यालय में ऑडिटोरियम, योग्य प्रशिक्षक एवं स्टूडियो बने इसके लिये भी प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि कला मंदिर अनवरत चले, उसे गति मिले, अधिक काम करे तथा नये आयाम स्थापित करें। प्रारंभ में श्री चन्द्रमोहन नागौरी ने स्वागत भाषण दिया। इस अवसर पर नगर निगम के सभापति श्री बिजेन्द्र सिंह जादौन, बड़ी संख्या में कलाप्रेमी एवं आयोजकगण उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: