गुरुवार, 24 सितंबर 2009

श्रमिकों की मेधावी संतानों के लिये नगद पुरस्कार योजना

श्रमिकों की मेधावी संतानों के लिये नगद पुरस्कार योजना

ग्वालियर 23 सितम्बर 09। प्रदेश के पंजीकृत निर्माण कर्मकार की मेधावी संतानों को कक्षा पांचवीं बोर्ड परीक्षा से स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाओं को प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण करने पर नगद पुरस्कार प्रदान किया जाता है। योजना के तहत यह पुरस्कार निर्माण कर्मकार परिवार की दो संतानों तक दिया जाता है। यह पुरस्कार व्यावसायिक पाठयक्रम की परीक्षाओं को प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण करने पर भी दिया जाता है।

      योजना के मुताबिक कक्षा 5वीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण करने पर छात्र को 500 रूपये तथा छात्रा को 750 रूपये प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है। कक्षा 6वीं से 8वीं की परीक्षा के लिये छात्र-छात्रा को क्रमश: 750 एवं एक हजार रूपये, कक्षा 9वीं से 12वीं के लिये क्रमश: एक हजार और डेढ़ हजार रूपये पुरस्कार देने का प्रावधान है। स्नातक कक्षा बीए., बीएससी., बी कॉम, और डिप्लोमा के पाठयक्रम के लिये क्रमश: डेढ़ हजार और दो हजार रूपये तथा स्नोतकोत्तर कक्षा एमए., एमएससी., एम कॉम, स्नातकोत्तर डिप्लोमा के लिये छात्र-छात्रा को क्रमश: ढ़ाई हजार एवं तीन हजार रूपये दिये जाते है। इसी तरह स्नातकोत्तर स्तर की व्यावसायिक परीक्षा में अध्ययन, पी एच डी. या शोध कार्य करने पर क्रमश: चार हजार एवं पाँच हजार रूपये दिये जाते हैं। आवेदन प्राप्त होने पर प्रोत्साहन राशि की स्वीकृति शासकीय विद्यालय-महाविद्यालय के प्राचार्य या संस्था प्रमुख द्वारा जारी की जा सकती है। अधिक जानकारी के लिये श्रम विभाग के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: