जन मित्र समाधान केन्द्र का शुभारंभ आज
ग्वालियर 24 सितम्बर 09। जन मित्र समाधान केन्द्रों के रूप में जिले को आज एक अनूठी सौगात मिलने जा रही है। स्थानीय सांसद श्रीमती यशोधराराजे सिंधिया 25 सितम्बर को अपरान्ह 3 बजे बरई जनपद पंचायत के ग्राम सिमरिया टांका में जिले के पहले जन मित्र समाधान केन्द्र सह नरेगा एम आई एस. डाटा प्रविष्टि केन्द्र का शुभारंभ करेंगी। राज्यसभा सांसद श्री प्रभात झा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। जन मित्र समाधान केन्द्र के शुभारंभ समारोह में विधायक श्री लाखन सिंह यादव व श्री मदन कुशवाह, संभागायुक्त डॉ. कोमल सिंह एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री अरविन्द कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप मे शिरकत करेंगे।
जिला प्रशासन की इस अभिनव योजना से जहां गांव स्तर पर शासकीय अमले की नियमित उपस्थिति बढ़ेगी वहीं आम आदमी और उनकी समस्याओं के समाधान की बीच की दूरियां भी सिमटेंगी। गौरतलब है कि जन मित्र समाधान केन्द्रों पर वायोमेट्रिक प्रणाली के द्वारा मैदानी शासकीय कर्मचारियों की उपस्थिति हर दिन जांची जायेगी। साथ ही 12 विभागों से संबंधित 53 प्रकार की सेवायें भी नियत समय सीमा में लोगों को उपलब्ध कराई जायेंगी। जन मित्र समाधान केन्द्रों पर राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना की एम आई एस. डाटा एण्ट्री भी विकेन्द्रीकृत रूप में प्रदेश में प्रथम बार होने जा रही है। जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि प्रारंभ में जिले में 12 जन मित्र समाधान केन्द्र शुरू किये जा जा रहे हैं। जिले के सबसे पिछड़े विकास खण्ड बरई के दूर दराज गांवों से इस अभिनव योजना की शुरूआत हो रही है। बाद में चरणबध्द तरीके से इस योजना का विस्तार जिले के अन्य विकासखण्डों में किया जायेगा। यह समाधान केन्द्र लगभग आधा दर्जन ग्राम पंचायतों के सेक्टर में खोले गये हैं। हर केन्द्र के लिये पृथक-पृथक प्रभारी तैनात किये गये हैं। इन केन्द्रों पर इंटरनेट युक्त लैपटॉप कम्प्यूटर, प्रिंटर आदि सुविधायें जुटाई गई हैं। केन्द्रों के लिये एन आई सी. के सहयोग से एक विशेष सॉफ्टवेयर तैयार कराया गया है, जिसके माध्यम से आमजनों की समस्याओं की फीडिंग सहित उन्हें विभिन्न शासकीय सेवायें प्रदान की जायेंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें