ग्वालियर के बलराम यादव महापौर केसरी बने
ग्वालियर दिनांक 25.09.2009- महापौर केसरी कुश्ती आयोजित कर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा ग्वालियर के कुश्ती जगत में नई जान फूंकी है। नगर निगम इसके लिये बधाई का पात्र है। उक्त उद्गार चिकित्सा शिक्षा एवं ऊर्जा मंत्री अनूप मिश्रा द्वारा आज महापौर केसरी कुश्ती प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुये व्यक्त किये। उन्होने कहा कि नगर निगम द्वारा यह दंगल हर वर्ष किये जाने की महापौर की घोषणा का मैं स्वागत करता हॅूं और उन्हें बधाई देता हॅूं कि उन्होंने इस प्राचीन खेल की परम्परा को जीवित रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
उन्होने कहा कि म0प्र0 शासन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा खेल बजट 65 करोड़ कर दिया है। इसके लिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी बधाई के पात्र है। उन्होंने अपनी स्वेच्छा निधि से दंगल में शामिल हुये 26 खिलाड़ियों को 11-11 हजार प्रति खिलाड़ी पुरूस्कार स्वरूप भेट किये।
महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने इस अवसर उपस्थित नागरिकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि मुझे ऐसा आभास नहीं था कि ग्वालियर के नागरिकों को कुश्ती के प्रति इतना लगाव होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता को नगर निगम अपने खेल कलेण्डर में शामिल करेगा तथा स्वर्ण कप हॉकी, फुटबॉल की तरह प्रतिवर्ष इस प्रतियोगिता को निरंतर जारी रखा जावेगा।
उन्होंने कहा कि नगर निगम ग्वालियर खेलों के संरक्षण के लिये सदैव प्रयत्नशील रही है इसी का परिणाम है कि हम वर्षों से छूटे हुये खेलों को पुनर्जीवित कर पाये है। नगर निगम द्वारा खेलों के संरक्षण के लिये वर्ष भर में लगभग 70 लाख रू. व्यय कर विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जा रहा है। इससे पूर्व नगर निगम की मेयर-इन-कांउसिल में खेल प्रभारी श्रीमती हेमलता भदौरिया द्वारा अपने स्वागत भाषण में नगर निगम की खेल गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुये कहा कि महापौर के नेत्ृत्व मे नगर निगम खेल विभाग ने पिछले पांच वर्षों में अनेक महत्वपूर्ण आयाम स्थापित किये। ग्वालियर के खिलाड़ियों के विकास के लिये नगर निगम हर क्षेत्र में अपनी प्रतियोगितायें आयोजित करा रहा है। उन्होंने महापौर केसरी कुश्ती में पधारे प्रदेश भर के विभिन्न पहलवानों के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के पहलवान ज्ञान सिंह शेरावत, चीफ कोच रेल्वे एवं ओलपियन खिलाड़ी के अतिरिक्त एम.पी. तिवारी, सचिव म0प्र0 कुश्ती संघ एवं उपाध्यक्ष भारती कुश्ती संघ, शिवराम पटेल, विश्वामित्र पुरूस्कार म0प्र0 एवं वेदप्रकाश विश्वामित्र पुरूस्कार म0प्र0 के साथ-साथ जनार्दन सिंह का भी इस महत्वपूर्ण आयोजन में योगदान करने के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया।
आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री मिश्रा तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री शेजवलकर द्वारा ज्ञान सिंह शेरावत का शॉल एवं श्रीफल भेटकर नागरिक अभिनंदन किया गया। साथ ही आज के इस कार्यक्रम में ग्वालियर के खलिफाओं, उस्तादों को भी शॉल एवं श्रीफल भेट कर सम्मानित किया गया।
मध्यप्रदेश केसरी एवं महापौर केसरी का खिताब आमा-आमी ग्वालियर के बलराम यादव को दिया गया उन्होंने इंदौर निवासी आशीष यादव को पछाड़ा। श्री यादव 72 किलो वजन में म0प्र0 में अनेक वर्षों से अपना परचम लहरा रहे हैं। महापौर केसरी एवं म0प्र0 केसरी से पूर्व उन्होंने अनेक प्रतियोगिताओं में भी विजय हासिल कर म0प्र0 का नाम रोशन किया है।
म0प्र0 किशोर की प्रतियोगिता के विजेता आशीष यादव इंदौर रहे एवं म0प्र0 कुमार प्रतियोगिता के विजेता का पुरूस्कार दतिया के राजेश भाटी को दिया गया। इन तीनों खिलाड़ियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष द्वारा पुरूस्कार के साथ गदा भेट भी किये गये।
जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी ग्वालियर महापौर केसरी का खिताब बलराम यादव आमा-आमी ग्वालियर को प्रदाय किया गया जबकि ग्वालियर किशोर प्रतियोगिता का खिताब गगनदीप जलालपुरा ग्वालियर ने प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त महापौर कुमार प्रतियोगिता के विजेता डी.आर.पी. लाईन ग्वालियर के अनिल यादव रहे।
महापौर केसरी कुश्ती कार्यक्रम में आज मंत्री मान. अनूप मिश्रा, महापौर विवेक नारायण शेजवलकर के साथ-साथ एम.पी. तिवारी उपाध्यक्ष भारतीय कुश्ती संघ एवं सचिव म0प्र0 कुश्ती संघ, ओलंपिक खिलाड़ी ज्ञान सिंह शेरावत, म0प्र0 विश्वामित्र पुरूस्कार विजेता शिवराम पटेल एवं वेदप्रकाश इस प्रतियोगिता डायरेक्टर जिनकी देखरेख में यह प्रतियोगिता पूर्ण रूप से सफल रही जनार्दन सिंह के अतिरिक्त खेल प्रभारी हेमलता रामेश्वर भदौरिया पार्षद मधु शाक्य, महेश गौतम, पुष्पेन्द्र सिंह किराड़, पूर्व पार्षद कल्याण सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक शर्मा, प्रभारी आयुक्त सुरेश शर्मा, उपायुक्त देवेन्द्र सिंह चौहान के अतिरिक्त अनेक गणमान्य नागरिक तथा हजारों की संख्या में जनता उपस्थित रही। आभार प्रदर्शन खेल अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान द्वारा किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें