स्वास्थ्य मंत्री श्री मिश्रा ने गरबा महोत्सव में शिरकत की
ग्वालियर 27 सितम्बर 09। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने आज होटल सेंट्रल पार्क परिसर में आयोजित गरबा महोत्सव में शिरकत की। इसका आयोजन नवरात्रि के अवसर पर किया गया। इसमें लगभग 200 बालक-बालिकाओं द्वारा मनमोहक डांडिया (गरबा) नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर नगर निगम के सभापति श्री ब्रिजेन्द्र सिंह जादौन, नई दुनिया के संपादक श्री राकेश पाठक सहित बड़ी संख्या में दर्शक महिला, पुरूष एवं बच्चे मौजूद थे। स्वास्थ्य मंत्री श्री मिश्रा ने इस अवसर पर परिसर में स्थापित माँ दुर्गे के दर्शन किये तथा गरबा नृत्य को देखा।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें