शुक्रवार, 25 सितंबर 2009

दंगल में ऑलम्पियन पप्पू यादव का सम्मान हुआ

दंगल में ऑलम्पियन पप्पू यादव का सम्मान हुआ

ग्वालियर दिनांक 24.09.2009- महापौर विवेक नारयण शेजवलकर द्वारा आज फूलबाग निधान में चल रही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के दौरान ऑलम्पिक खिलाडी पप्पू यादव तथा अर्जुन अवाडी शिवराम पटेल का सॉल श्रीफल भेट कर सम्मान किया । इस अवसर पर बोलते हुये ऑलम्पिक खिलाडी पप्पू ने कहा की नगर निगम जैसी स्थानीय संस्थाये कुश्ती जैसी प्राचीन भारतीय खेल को बडावा देने के लिये राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रही है। यह अनुकरणीय प्रयास है उन्होंने कहा कि ग्वालियर के महापौर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा खेलो को बडावा देने के लिये किये जा रहे प्रयास सरहनीय है श्री यादव ने कहा की कुश्ती जैसे खेल का सरंक्षण आज युग में अत्यंत अवाश्क है कुश्ती से न केवल व्यक्ति का न केवल शरीरिक  विकास होता है अपितु मानव के मानसिक विकास के लिये भी कुश्ती महत्वपूर्ण है श्री शेजवलकर के अतिरिक्त कार्यक्रम मे ंउपस्थित भाजपा के अध्यक्ष अभय चौधरी साडा अध्यक्ष जय सिंह कुशवाह सरकारी संघ के अध्यक्ष अरूण तोमर निगम खेल की खेल प्रभारी हेमलता भदौरिया नामी पहलवान कप्तान सिंह गुर्जर पूर्व पार्षद विवेक जोशी मेला संचालक कल्याण सिंह निगम खेल के अधिकारी सतपाल सिंह चौहान जनसम्पर्क प्रभारी प्रदीप श्रीवास्वत ने भी पप्पू यादव का मालार्पण कर स्वागत किया।

कल दंगल के अंतिम दिन सांय 4 बजे समारोह के मुख्य अथिति माननीय अनूप मिश्रा होगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर विवेक नारायण शेजवलकर करेंगे। इस

अवसर पर विशिष्ट अतिथि सभापति विजेन्द्र सिंह जादौन तथा खेल प्रभारी हेमलता भदौरिया होगी। समापन समारोह के पूर्व ऑलम्पियन ज्ञान सिंह सहारवत चीफ कोच रेल्वे का सम्मान किया जावेगा। 

 

कोई टिप्पणी नहीं: