शुक्रवार, 25 सितंबर 2009

मदाखलत कार्यो का विकेन्द्रीकरण, सतपाल मुरार, ग्वालियर तथा दिग्विजय लश्कर क्षेत्र का कार्य देखेंगे

मदाखलत कार्यो का विकेन्द्रीकरण, सतपाल मुरार, ग्वालियर तथा दिग्विजय लश्कर क्षेत्र का कार्य देखेंगे

ग्वालियर दिनांक 24.09.2009- अब मदाखलत कार्यो का परिषद की मंशा के अनुरूप नगर निगम द्वारा विकेन्द्रीकरण किया गया। निगमायुक्त द्वारा आज जारी आदेशों में नगर के मदाखलत का कार्य दो अधिकारियों के बीच बांटा गया है। उपनगरीय कार्यालय मुरार एवं ग्वालियर क्षेत्र में मदाखलत अधिकारी का कार्य अब सतपाल सिंह चौहान तथा उपनगरीय कार्यालय लश्कर पूर्व एवं पश्चिम के मदाखलत अधिकारी का कार्य दिग्विजय सिंह जादौन देखेंगे। इसके अतिरिक्त निगमायुक्त द्वारा परिषद के निर्देशों के क्रम में मदाखलत विभाग में वर्षो से जमे कर्मचारियों को भी अन्यत्र स्थानांतरित कर मदाखलत अमले में भारी मात्रा में फेरबदल किया गया है।

        निगमायुक्त द्वारा जारी आदेशानुसार मदाखलत में पदस्थ श्यामसुंदर, हैड चौकीदार को जनकल्याण तथा अजय सक्सेना, सहायक वर्ग-3 को संपत्तिकर, गैंगमैन सुघरसिंह को क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक-12 गैंगमैन आजाद खाँ क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक-14, गैंगमैन ग्यासीराम को क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक-02, गैंगमैन छविराम को स्वास्थ्य विभाग, गैंगमैन रविकुमार को क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक-13, गैंगमैन नारायण खरे को क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक-2, गैंगमैन अतर सिंह एवं नारायण कुशवाह को राजस्व विभाग भेजा गया है। इनके स्थान पर संपत्तिकर उपनिरीक्षक ज्ञान सिंह, जनकार्य उपनिरीक्षक शशिकांत, क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक-14 के गैंगमैन भगवती प्रसाद शर्मा, गैंगमैन कल्लन खाँ, स्वास्थ्य विभाग के श्रमिक वीरेन्द्र पाराशर, क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक-13 के भृत्य सुधीर पाण्डे, कार्यशाला के गैंगमैन अशोक खरे को मदाखलत अमले में स्थानांतरित किया है। उक्त कर्मचारियों को आज ही कार्यमुक्त होकर अपने नये विभाग में उपस्थित होने के निर्देश निगमायुक्त द्वारा दिये गये हैं। यदि ये कर्मचारी अपने कार्य पर उपस्थित नहीं होते हैं तो इनका वेतन भुगतान नहीं किया जावेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: