वार्ड नं. 38 में हुआ पेयजल टंकी का भूमिपूजन
ग्वालियर । 22 सितम्बर 2009 । प्रोजेक्ट उदय के तहत बनने वाली पेयजल टंकियों की श्रृंखला में आज एक और पेयजल टंकी का भूमि-पूजन माननीय महापौर ने चेतकपुरी वार्ड 38 में किया ।
इस अवसर पर माननीय महापौर विवेक नारायण शेजवलर ने कहा कि 1 करोड़ 80 लाख रूपये की लागत से 20 लाख लीटर की क्षमता वाली इस टंकी का निर्माण लगभग 1 साल में पूरा हो जायेगा। इसके टंकी के निर्माण से वार्ड 38 की जनता को उचित दबाव एवं पर्याप्त मात्रा में पानी की सप्लाई हो सकेगी। ज्ञात हो कि एडीबी के तहत शहर में 15 नवीन पेयजल टंकियों का निर्माण किया जा रहा है।
इस टंकी के निर्माण के लिए माननीय महापोर ने सभी क्षेत्रवासियों का हार्दिक बधाई दी और कहा कि ग्वालियर नगर निगम पेयजल के क्षेत्र में ऐसे प्रयास करने जा रहा है जिससे कि आगामी 30 वर्षो तक शहर की आबादी को पेयजल की आपूर्ति की जा सके । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गंगाराम बघेले (पार्षद एवं पूर्व सभापति) ने की तथा विशेष अतिथि के रूप में भाजपा के जिला महामंत्री राकेश सिंह जादोन के अलावा स्थानीय पार्षद एवं एडीबी के अधिकारी के.के श्रीवास्तव, आर.के. शुक्ला सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें