नरेगा अंतर्गत 28 ग्राम पंचायतों को 65 लाख से अधिक राशि जारी
ग्वालियर 23 सितम्बर 09। राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत जिला पंचायत द्वारा जिले की 28 ग्राम पंचायतों को 65 लाख 50 हजार रूपये राशि स्वीकृत कर उनके खातों में टॉपअप की गई है।
जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी अनुसार योजनांतर्गत जनपद पंचायत मुरार की ग्राम पंचायत बहांगीखुर्द, राई, पारसेन, तुरारी, जग्गूपुरा, बस्तरी को दो-दो लाख तथा मुगलपुरा, रतवाई व बड़ेराफुटकर प्रत्येक को एक लाख 50 हजार रूपये की राशि जारी की गई है। इसी तरह जनपद पंचायत बरई की ग्राम पंचायत मोहना को 3 लाख रूपये ग्राम पंचायत चैत, बड़कागांव, जेवरा, रायरू को दो-दो लाख, ग्राम पंचायत जखौदा को 4 लाख रूपये, तिलघना को 5 लाख तथा करही ग्राम पंचायत के खाते में एक लाख रूपये की राशि टॉपअप की गई। जनपद पंचायत डबरा की ग्राम जनकपुर, उर्रू को पांच-पांच लाख, वीरमढ़ाना, पठापनिहार को दो-दो लाख, ग्राम पंचायत बरोठा को 3 लाख रूपये तथा ग्राम पंचायत देवगढ़ , बनवार,केरूआ, सहारन तथा बागवई को दो-दो लाख के मान से राशि टॉपअप की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें