रविवार, 27 सितंबर 2009

विभिन्न क्षेत्रों से अस्थाई अतिक्रमण हटाया, आवारा मवेशियों को पकड़कर खिड़क में बंद कराया गया

विभिन्न क्षेत्रों से अस्थाई अतिक्रमण हटाया, आवारा मवेशियों को पकड़कर खिड़क में बंद कराया गया

ग्वालियर दिनांक 26.09.2009- मदाखलत विभाग द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि कम्पू, आमखो, रॉक्सी पुल, बाड़ा, दौलतगंज, सराफा, गांधी मार्केट, गस्त का ताजिया, फालका बाजार, छप्पर वाला पुल, शिन्दे की छावनी, फूलबाग आदि स्थानों से अस्थायी अतिक्रमण हटवाये गये एवं चौराहों से कपड़े के बैनर निकलवाये गये।

       यूनिवर्सिटी रोड, गांधी रोड, ठाटीपुर, कुम्हरपुरा, बारादरी चौराहा, 70 चौराहा, गोले का मंदिर, मेला रोड, स्टेशन बजरिया, फूलबाग चौराहा आदि क्षेत्रों से अस्थायी अतिक्रमण हटवाये गये एवं ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भेजा गया तथा गुलम्बरों से कपड़े के बैनर निकलवाये गये।

       मुरार मिलट्री इलाके से 10 आवारा मवेशी पकड़वाकर गऊशाला लालटिपारा भिजवायी गई। मुरार, गांधी रोड, ठाटीपुर स्टेशन आदि स्थानों से 10 आवारा मवेशी खिड़क झांसी रोड़ में दाखिल करवायीं गई एवं लश्कर क्षेत्र से 8 आवारा मवेशी मांडरे की माता, हॉस्पीटल रोड, खिड़क झांसी रोड़ में दाखिल करायी गई।

 

कोई टिप्पणी नहीं: