मोबाईल कोर्ट ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चालान की कार्यवाही की
ग्वालियर दिनांक 23.09.2009& मदाखलत विभाग द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि मोबाईल कोर्ट मजिस्टे्रट आलोक मिश्रा के निर्देशन में चौराहों पर अवैध रूप से फुटपाथ पर दुकानदारों द्वारा सामान रखकर अस्थायी अतिक्रमण कर लिया गया था। अतिक्रमणकारियों पर मोबाईल कोर्ट मजिस्टे्रट द्वारा चालान की कार्यवाही की गई एवं काउण्टर टेबल, ठेले, बांस, बल्ली, त्रिपाल आदि सामान जप्त कर लाया गया। जैन इलेक्ट्रीकल्स, आनंद डेयरी, डबल हाथरस, मिष्ठान भण्डार, खुशी होटल एवं मटके बोलों के खिलाफ कार्यवाही की गई।
लश्कर, मुरार, ग्वालियर क्षेत्रों से आवारा मवेशी पकड़कर खिड़क झांसी रोड़ में दाखिल करायी गई एवं बिरलानगर रेल्वे लाईन से घायल सांड पकड़कर एनीमल क्योर में उपचार हेतु दाखिल कराया गया।
नाका चन्द्रबदनी रोड, कम्पू बाड़ा क्षेत्र से फुटपाथ पर अवैध रूप से लगे ठेले वालों को हटवाया गया एवं सामान जप्त कर लाया गया। चन्द्रशेखर आजाद मार्केट से शशी की जनशिकायत पर मुर्गा-मछली, व्यवसायी काली का पिजड़ा जप्त कर लिया गया। सिटीसेन्टर रोड, गांधी रोड, बस स्टेण्ड, स्टेशन बजरिया आदि स्थानों से गुलम्बरों से कपड़े के बैनर निकलवाये गये। विद्युत पोलों से क्यिोक्स निकलवाये गये।
कार्यवाही दौरान सहायक आयुक्त जगदीश शर्मा, सहायक आयुक्त गुलाबराव काले, श्याम खरे, स्वास्थ्याधिकारी सुभाष गुप्ता, क्षेत्राधिकारीगण हरिनारायण शर्मा, भूषण पाठक, अशोक मोरे, किशोर चौहान, नारायण रिठोरिया, विजय श्रीवास्तव, जीतमल साहू आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें