शनिवार, 9 जनवरी 2010

पंचायत निर्वाचन 2009-10 : वाहन व्यवस्था के संबंध में एडीएम. ने ली बैठक

पंचायत निर्वाचन 2009-10 : वाहन व्यवस्था के संबंध में एडीएम. ने ली बैठक

ग्वालियर 07 जनवरी 10। जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये प्रस्तावित मतदान के दौरान मतदान दलों के आवागमन हेतु वाहनों की व्यवस्था के सिलसिले में आज अपर जिला दण्डाधिकारी श्री आर के. जैन ने बस ऑपरेटर्स व स्कूल संचालकों आदि की पृथक-पृथक बैठकें ली। बैठक में प्रभारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एवं एसडीएम. श्री आदित्य सिंह तोमर व संबंधित पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।

       बैठक में अपर जिला दण्डाधिकारी श्री आर के. जैन ने बस ऑपरेटर्स व स्कूल संचालकों से साफतौर पर कहा कि पंचायत निर्वाचन अन्यंत महत्वपूर्ण व सर्वोच्च प्राथमिकता वाला कार्य है अत: समय से वाहन उपलब्ध करा दें। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो वाहन मालिक वाहन उपलब्ध नहीं करायेंगे, उनके परमिट निरस्त करने की कार्रवाई सहित अन्य कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

       प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत जिले की चारों जनपद पंचायतों में कुल 927 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं, जिन्हें 51 जोन में विभक्त किया गया है। इन मतदान केन्द्रों तक मतदान दलों को पहुँचाने एवं मतदान के पश्चात उन्हें वापस लाने के लिये 17 रिजर्व वाहनों सहित कुल 265 वाहनों की आवश्यकता का फिलहाल आंकलन किया गया है, जिनमें करीबन 157 बसें, 82 मिनी बसें व 10 जीप शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: