शनिवार, 9 जनवरी 2010

व्यवस्थित मार्केट से बढ़ती ही शहर की सुंदरता: महापौर, चौपाटी की तर्ज पर फूलबाग चाट मार्केट का लोकार्पण

व्यवस्थित मार्केट से बढ़ती ही शहर की सुंदरता: महापौर, चौपाटी की तर्ज पर फूलबाग चाट मार्केट का लोकार्पण

ग्वालियर दिनांक 07.01.2010-  शहर में छोटे-छोटे व्यवस्थित बाजारों की आवश्यकता काफी समय से महसूस की जा रही थी जो कि शहर के अत्याधुनिक विकास की गति को दर्शाते हैं। इस क्रम में आज इस चाट मार्केट का लोकार्पण किया जा रहा है तथा आगे भी इस प्रकार के छोटे-छोटे बाजारों का निर्माण होता रहेगा। निगम द्वारा चाट मार्केट के निर्माण में 8 लाख रू. व्यय किये गये हैं। उक्त उद्गार महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने फूलबाग स्थित चाट मार्केट के लोकार्पण्ा के अवसर पर व्यक्त किये।

उन्होंने कहा कि इंदौर, भोपाल, जबलपुर की तर्ज पर ग्वालियर में भी छोटे-छोटे व्यवस्थित मार्केट होना आवश्यक है। इनसे शहर की सुंदरता में चार चांद लगते हैं तथा अभी तक ग्वालियर शहर में ऐसा कोई भी स्थान नहीं था जहां हम अपने आने वाले अतिथि को घुमाने ले जा सकें। इस चाट मार्केट के निर्माण के बाद शहर के मध्यम वर्गीय परिवार अपने यहां आने वाले मेहमानों को घुमाने के लिये यहां ला सकते हैं। इस अवसर पर उन्होंने चाट मार्केट व्यवसायी संघ से आव्हान किया कि नगर निगम में यह मार्केट तो बनाकर दे दिया लेकिन इसके रख-रखाव एवं सौन्दर्यीकरण की व्यवस्था आपको ही रखनी होगी। यदि यह बाजार सुंदर और स्वच्छ होगा तो इससे आपके व्यवसाय में काफी बढ़ोत्तरी होगी।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता ने भी चाट व्यवसायियों को आश्वासन दिलाया कि आगे भी शहर में इस प्रकार के विकास होते रहेंगे। लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्षद विनोद अष्टैया, प्रभारी आयुक्त सुरेश शर्मा, उपायुक्त सम्पत्तिकर अभय राजनगांवकर, सिटीप्लानर विष्णु खरे उपस्थित रहे। इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत चाट व्यवसायी संघ के अध्यक्ष अनवर शेख एवं उपाध्यक्ष सुभाष निगम ने किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन उपायुक्त मुरार डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम के दौरान अनेकों चाट व्यवसायी उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: