निगम मजिस्ट्रेट ने जुर्माने के रूप में 22 हजार रू. वसूलवाये
ग्वालियर दिनांक 07.01.2010- नगर निगम मजिस्टे्रट आलोक मिश्रा के नेतृत्व में नजरबाग मार्केट, सुभाष मार्केट, महाराज बाड़ा, सदर कार्यालय आदि क्षेत्रों से अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही में ठेले वाले, फट्टे वालों की दुकानों के सामने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही की गई एवं सामान जप्त किया गया। इन लोगों का पूर्व में भी अतिक्रमण हटाया गया। पुन: कार्यवाही दौरान अतिक्रमणकर्ताओं से 22 हजार रू. का जुर्माना स्थल पर वसूल किया गया एवं सख्त हिदायत दी गई कि अतिक्रमण की पुनरावृत्ति पुन: न हो।
यूनिवर्सिटी रोड, गांधी रोड, ठाटीपुर, बारादरी चौराहा, सात न0 चौराहा, गोले का मंदिर, स्टेशन बजरिया, फूलबाग आदि क्षेत्रों से गुलम्बराें से कपड़े के बैनर निकलवाये गये एवं विद्युत पोलों से क्यिोकस निकलवाये गये।
ए.जी. ऑफिस रोड, मांडरे की माता चौराहा, के.आर.जी. चौराहा, कम्पू रोड, रॉक्सी रोड, कलेक्ट्रेड रोड, बाड़ा, सराफा, फालका बाजार, छप्पर वाला पुल आदि स्थानों से कपड़े के बैनर निकलवाये गये एवं ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भिजवाया गया।
कार्यवाही के दौरान सहायक आयुक्त गुलाबराव काले, डॉ. सुभाष गुप्ता, जगदीश शर्मा, जयकिशन गौड़, पवन सिंघल, अजयपाल सिंह जादौन, राजेश रावत, महेन्द्र अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, केशव सिंह चौहान, सहायक निरीक्षक शशिकांत नायक, राधेश्याम शर्मा, मदाखलत दरोगा श्याम शर्मा दल बल के साथ उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें