दलगत भावना से ऊपर उठकर शहर का विकास करना चाहिये : महापौर विवेक नारायण शेजवलकर
ग्वालियर दिनांक 07.01.2010- शहर के विकास में दलगत भावना से ऊपर उठकर विकास कार्य कराये जाने चाहिये। उक्त उदगार महापौर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा सिटीसेन्टर साईट न.1 पर महापौर निधि से पार्क तथा सड़क निर्माण के भूमि पूजन अवसर पर व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि परिषद में सभी राजनीतिक दलों को शहर के विकास के लिये एकमत रहना चाहिये। हमारे पूर्ववर्ती महापौर शहर के विकास के लिये एक साथ सोचते थे तथा मिल बैठकर शहर का विकास करते थे। भविष्य में आने वाले महापौर समीक्षा गुप्ता से भी यही उम्मीद है कि वे मेरे द्वारा किये गये विकास कार्यों को आगे बढ़ायेंगी।
नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता द्वारा इस अवसर पर अपने उदगार व्यक्त करते हुये कहा कि मैं क्षेत्रीय समस्याओं पर मिल बैठकर सभी का पूर्ण सहयोग करूंगी तथा मुझे ग्वालियरवासियों ने ग्वालियर के विकास रथ के सारथी के रूप में चुना है तथा मैं सभी दलों के साथ मिलकर शहर के विकास की गति को आगे बढ़ाऊंगी। उन्होनें सिटीसेन्टर वासियों से आव्हान किया कि आगामी 10 जनवरी 2010 को दोपहर 12.00 बजे वे शहर के विकास रथ की डोर माननीय शेजवलकर से प्राप्त करेंगी। इस अवसर पर सभी नागरिकों को कार्यक्रम स्थल पर उनके द्वारा आंमत्रित किया गया।
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अशोक सिंह द्वारा इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुये कहा कि विकास को लेकर राजनीति नहीं होना चाहिये। शहर के विकास के लिये किसी भी दल का महापौर रहे सभी दलों को सहयोग करना चाहिये।
महापौर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा भाई नरेन्द्र सिंह के क्षेत्र में अपनी महापौर निधि से प्रांरभ कराये गये विकास कार्य इसका अच्छा उदाहरण हैं। क्षेत्रीय पार्षद नरेन्द्र सिंह द्वारा विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुये महापौर विवेक नारायण शेजवलकर के कार्यकाल में उनके क्षेत्र में कराये गये विकास कार्यों के लिये महापौर का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता से क्षेत्र के विकास में सहयोग हेतु अपील की।
नवनिर्वाचित पार्षद प्रभा नरेन्द्र सिंह द्वारा भी इस अवसर पर नागरिकों को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में नव वर्ष के अवसर पर क्षेत्रीय निवासियों द्वारा सभी अतिथियों को शॉल एवं श्रीफल भेटकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर हरेन्द्र सिंह सिकरवार, अध्यक्ष विकास समिति, जिवय साहनी, सी.पी. शर्मा, श्रीमती रिचा रोहिरा, श्रीमती गर्ग, जे.पी. सिंह ज्ञानी, श्रीमती रस्तोगी, श्रीमती गुप्ता आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें