शनिवार, 9 जनवरी 2010

खनिज पदाथों के अवैध परिवहन के खिलाफ मुहिम , बीती रात हुई कार्रवाई में खनिज सामग्री सहित 22 वाहन जप्त

खनिज पदाथों के अवैध परिवहन के खिलाफ मुहिम , बीती रात हुई कार्रवाई में खनिज सामग्री सहित 22 वाहन जप्त

ग्वालियर 07 जनवरी 10। जिले में खनिज पदार्थों के अवैध परिवहन पर कड़ाई से अंकुश लगाने के लिये जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशन में विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इस कड़ी में बीती रात सहायक कलेक्टर एवं सिटी मजिस्ट्रेट सुश्री छवि भारद्वाज के नेतृत्व में गये जिला प्रशासन व माइनिंग विभाग के दल ने बड़ी कार्रवाई कर खनिज पदार्थों के अवैध परिवहन में संलग्न 22 वाहनों को जप्त कर कानूनी कार्रवाई की है।

       सहायक कलेक्टर सुश्री छवि भारद्वाज ने बताया कि गोले का मंदिर चौराहा व गांधी रोडपर बीती रात तीन बजे तक इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया कि जो 22 वाहन इस दौरान नाकेबंदी कर जप्त किये गये हैं, उनमें से अधिकांश वाहन बिना परिवहन अनुमति (टीपी.) के गिट्टी व रेत इत्यादि खनिज सामग्री का परिवहन करते पाये गये हैं। इन सभी वाहनों को जप्त कर कानूनी सुरक्षा में रखा गया है। इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई प्रस्तावित की गई है। बीती हुई इसी कार्रवाई में खनिज निरीक्षक श्री शुक्ला तथा गोला का मंदिर पुलिस थाना की पुलिस का भी सहयोग रहा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: