शुक्रवार, 8 जनवरी 2010

मुख्यमंत्री भी शामिल होगे नगर निगम परिषद के शपथ ग्रहण समारोह में

मुख्यमंत्री भी शामिल होगे नगर निगम परिषद के शपथ ग्रहण समारोह में

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने लिया तैयारियों का जायजा

ग्वालियर 07 जनवरी 10। ग्वालियर नगर पालिक निगम के नव निर्वाचित महापौर एवं पार्षदगणों के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी भी सम्मिलित होंगे। शपथ ग्रहण समारोह वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल के सामने स्थित मैदान में 10 जनवरी को आयोजित होगा। कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने आज पुलिस अधीक्षक श्री ए.सांई मनोहर के साथ यहां पहुंचकर शपथ ग्रहण की तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर अपर आयुक्त नगर निगम श्री सुरेश कुमार शर्मा सहित नगर निगम तथा निर्माण विभागों से जुड़े संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

       कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों को हिदायत दी क शपथ ग्रहण समारोह की सभी व्यवस्थाओं को इस प्रकार से मूर्त रूप दिया जाये, जिससे समारोह सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो सके और इसमें शिरकत करने पधार रहे अतिथियों एवं आम नागरिकों को कोई कठिनाई न हो। उन्होंने इस दौरान समारोह के लिये तैयार किये जा रहे मंच, अतिथियों व आम  नागरिकों की बैठक व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था आदि का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक श्री ए सांई मनोहर ने शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सुरक्षा के लिहाज से की जाने वाले इंतजामों के बारे में जानकारी ली और मातहत पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

       नगर निगम के अपर आयुक्त श्री सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के लिये दो मंच तैयार कराये जा रहे हैं। इनमें से एक मंच पर करीबन 25 एवं दूसरे मंच पर करीबन 60 अतिथियों (पार्षदगण इत्यादि) के बैठने की व्यवस्था रहेगी। इनके अलावा अन्य जन प्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों के बैठने के लिये पांच हजार से अधिक कुर्सियों का भी इंतजाम किया जा रहा है।

रोपवे के शिलान्यास स्थल का भी लिया जायजा

नगर पालिक निगम परिषद के शपथ ग्रहण समारोह दिवस के दिन ग्वालियर में बहु प्रतीक्षित रोपवे का शिलान्यास भी प्रस्तावित है। ग्वालियर में पर्यटन के क्षेत्र में नये अध्याय के रूप में जुड़ने जा रहे इस रोपवे का शिलान्यास मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। फूलबाग बारादरी के समीप प्रस्तावित शिलान्यास स्थल का कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक श्री ए सांई मनोहर ने आज जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि रोपवे का निर्माण फूलबाग से ग्वालियर किले तक प्रस्तावित है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: