शुक्रवार, 8 जनवरी 2010

ग्वालियर व्यापार मेले में हाथकरघा वस्त्रों की राज्यस्तरीय प्रदर्शनी प्रारंभ

ग्वालियर व्यापार मेले में हाथकरघा वस्त्रों की राज्यस्तरीय प्रदर्शनी प्रारंभ

ग्वालियर 07 जनवरी 10। ग्रामोद्योग विभाग अन्तर्गत हाथकरघा म प्र. के अधीन कार्यरत हाथकरघा बुनकर क्लस्टर क्लब ग्वालियर द्वारा ग्वालियर व्यापार मेला स्थित शिल्प बाजार परिसर में राज्य स्तरीय मेला/ प्रदर्शनी प्रारंभ की गई है। इस प्रदर्शनी में म प्र. के हाथकरघा बुनकरों द्वारा उत्पादित वस्त्र रखे गये हैं।

       सहायक संचालक हाथकरघा श्री ओ पी. कोरी ने बताया कि हाथकरघा बुनकरों के इस राज्य स्तरीय मेला का शुभारंभ गत दिनों प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने किया।

       मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने इस मौके पर राज्य भर से पधारे बुनकरों से परिचय प्राप्त कर उनके उत्कृष्ट हाथकरघा वस्त्रों का अवलोकन कर प्रसन्नता व्यक्त की। विशेषकर महेश्वर से लाई गई महेश्वरी साड़िया, वारासिवनी (बालाघाट) की कोसा सिल्क साड़ी तथा केशवगढ (उज्जैन) का ब्लाक एवं वटिक प्रिंट वस्त्रों की सराहना की। ग्वालियर को प्रिंटिंग कॉटन दरी व अन्य सामग्रियों का भी अवलोकन किया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: