सोमवार, 11 जनवरी 2010

नि:शुल्क दंत परीक्षण शिविर सम्पन्न 54 मरीजों द्वारा शिविर का लाभ लिया गया

नि:शुल्क दंत परीक्षण शिविर सम्पन्न  54 मरीजों द्वारा शिविर का लाभ लिया गया

ग्वालियर दिनांक 10 जनवरी 2010- स्माईल डेन्टल क्लीनिक के तत्वाधान में आज दिनांक 10 जनवरी 2010 को समय प्रात: 10.00 बजे से 02.00 बजे तक नि:शुल्क दन्त परीक्षण शिविर नया बाजार चौराहा, हनुमान मंदिर के बगल में आयोजन क्लीनिक के संचालक डॉ. प्रेम सिंह द्वारा किया गया था। शिविर का लाभ 54 मरीजों द्वारा लिया गया।

शिविर में आज ग्वालियर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से नागरिकों द्वारा अपने परीक्षण हेतु अपनी उपस्थिति दर्ज कराई गई। डॉ. सिंह द्वारा प्रत्येक नागरिक विधिवत परीक्षण कर उनके दांतों से संबंधित कमियों की जानकारी दी और बताया गया कि दांतों से संबंधित बीमारी का इलाज यदि आप हमारे यहां कराते हैं तो हमारे क्लीनिक द्वारा आपको 30 प्रतिशत तक छूट का लाभ दिया जावेगा।

शिविर में ही एक मरीज श्री पाण्डे भी आये जो कि मसूड़ों में सूजन से ग्रसित थे उनके द्वारा दंत चिकित्सकों से काफी इलाज कराया गया किन्तु आराम नहीं मिला। डॉ. सिंह द्वारा परीक्षण कर उन्हें इलाज की सलाह दी है और दवा लिखकर दी है और गारण्टी से कहा है कि आपके मसूडाें की सूजन एवं जो पायरिया की शिकायत है वह दूरी हो जावेगी।

डॉ. सिंह ने ग्वालियर, मुरार एवं लश्कर के नागरिकों से आग्रह किया गया है कि आगामी नि:शुल्क दंत परीक्षण शिविर इस माह के अंत तक शीघ्र ही लगाया जावेगा। आप सभी नागरिकों से पुन: अनुरोध है कि इस शिविर में उपस्थित होकर लाभ उठायें।

 

कोई टिप्पणी नहीं: