सोमवार, 11 जनवरी 2010

नवनिर्वाचित महापौर समीक्षा गुप्ता ने पद भार ग्रहण किया

नवनिर्वाचित महापौर समीक्षा गुप्ता ने पद भार ग्रहण किया

ग्वालियर दिनांक-10.01.2010- महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता को आज निवृत्तमान महापौर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा कार्यालय में सायं 4.00 बजे महापौर का पद भार ग्रहण कराया। श्री शेजवलकर ने समीक्षा गुप्ता को कार्यालय आगमन पर गुलदश्ता भेट कर उनकी शीट पर महापौर कक्ष में बैठाया तथा उसके उपरांत निगम विधान की एक प्रति श्रीमती समीक्षा गुप्ता को भेट की।

       महापौर श्रीमती गुप्ता द्वारा इस अवसर पर पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये विवेक नारायण शेजवलकर से आगामी समय में मार्गदर्शक बने रहने का अनुरोध किया। समीक्षा गुप्ता की पदग्रहण समारोह में पूर्व परिषद के रविन्द्र सिंह राजपूत, मोहन सिंह कोटिया, विनोद अष्टैया, श्रीमती हेमलता भदौरिया, भानुप्रकाश जैन, दीवान सिंह नरवरिया, मधु शाक्य, राकेश माहौर, श्रीमती विमला पाल, हजारी सिंह बघेल, राजेन्द्र डंडौतिया, ममता राय, घनश्याम शाक्य, श्रीमती गंगा देवी प्रकाश टेलर आदि उपस्थित थे।

       श्रीमती समीक्षा गुप्ता ने निवृत्तमान महापौर विवेक नारायण शेजवलकर को शॉल, श्रीफल भेटकर विदाई दी।  

 

कोई टिप्पणी नहीं: