ग्वालियरवासी शीघ्र कर सकेंगें 'रोप-वे' से दुर्ग तक का सफर, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बहुप्रतीक्षित रोप-वे का किया शिलान्यास
ग्वालियर 10 जनवरी 2010। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने फूलबाग से ग्वालियर दुर्ग तक बनने जा रही बहुप्रतीक्षित ''रोप-वे'' का आज शिलान्यास किया । ग्वालियर अंचलवासी बड़ी शिद्दत से इस रोपवे की प्रतीक्षा कर रहे थे । इसके निर्माण से ग्वालियर अंचल में पर्यटन के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित होंगे । ग्वालियर में पर्यटन के क्षेत्र में नये अध्याय के रूप में जुड़ने जा रहे 'रोप-वे' के शिलान्यास अवसर पर सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अनूप मिश्रा, गृह एवं परिवहन राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह, स्थानीय सांसद श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, राज्य सभा सांसद श्रीमती माया सिंह, विदा ले रहे महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर, नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता, साडा अध्यक्ष श्री जयसिंह कुशवाह, ग्वालियर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश शर्मा, पूर्व महापौर श्री माधवशंकर इंदापुरकर व वयोवृध्द जनप्रतिनिधि एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री डोंगर सिंह 'कक्का' सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व शासकीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे ।
नगर निगम आयुक्त डा. पवन शर्मा ने बताया कि 750 मीटर, लम्बाई में बनने जा रही इस 'रोप-वे' का लोअर टर्मिनल फूलबाग स्थित बारादरी पर व अपर टर्मिनल ग्वालियर दुर्ग स्थित 'एक पत्थर की बावड़ी' के समीप बनाया जायेगा । यह 'रोप-वे' करीब 8 करोड़ रूपये की लागत से लगभग दो वर्ष में बनकर तैयार होगी । उन्होंने बताया कि 'रोपवे ' में छ: ट्राली होंगी और प्रत्येक ट्रॉली में 6 लोगों के एक साथ बैठने की व्यवस्था रहेगी। 'रोप-वे' पर लगाई गई ट्रॉली, लोअर टर्मिनल से अपर टर्मिनल तक की 750 मीटर की दूरी 7 मिनिट में तय करेगी । रोप-वे के दुर्ग स्थित अपर टर्मिनल से किले पर मौजूद दर्शनीय स्थलों के अवलोकन के लिये बैट्री चलित वाहन भी चलाये जायेंगे । इसी तरह फूलबाग बारादरी स्थित लोअर टर्मिनल पर पर्यटकों की सुविधा के लिये रिसेप्शन डेस्क, पर्यटक सूचना केन्द्र, मेडीकल सहायता, सिक्योरिटी सेंटर, क्लॉक रूम, काफी शॉप, ओपन एयर रेस्टॉरेंट, सोवेनियर शॉप व पार्किंग आदि व्यवस्थायें रहेंगी । रोप-वे का निर्माण नगर निगम द्वारा जनभागीदारी के अन्तर्गत मेसर्स दामोदर रोप-वे कन्स्ट्रक्शन कंपनी कोलकाता एवं श्री बालाजी डेवलपर्स ग्वालियर के माध्यम से कराया जायेगा ।
श्री शेजवलकर व श्री कक्का का किया सम्मान
ग्वालियर रोप-वे निर्माण की पहल करने के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विदा ले रहे महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर, वयोवृध्द नेता श्री डोंगर सिंह 'कक्का' तथा पूर्व महापौर श्री माधव शंकर इंदापुरकर को पुष्पाहार पहनाकर सम्मानित किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें