नगर निगम की नव निर्वाचित परिषद का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
दलगत भावना से ऊपर उठकर शहर के विकास में योगदान देवें- मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री ने शहर के विकास के लिये लगभग 500 करोड़ रूपये की घोषणा की
ग्वालियर 10 जनवरी 2010। नगर निगम ग्वालियर की नव निर्वाचित परिषद के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पक्ष और विपक्ष की भावना को त्यागकर निष्पक्ष रूप से दलगत भावना से ऊपर उठकर शहर के विकास में नवीन परिषद कार्य करें, इसके साथ ही उन्होंने ग्वालियर शहर को प्रदेश में अग्रणी शहर बनाने में राज्य सरकार की ओर से भरपूर सहायता का आश्वासन भी दिया। मुख्यमंत्री ने ग्वालियर शहर की विभिन्न विकास योजनाओं के लिये आगामी 5 वर्षों में लगभग पाँच सौ करोड़ रूपये खर्च किये जाने की घोषणा भी की । शपथ ग्रहण समारोह में संत श्री रामदास जी महाराज के अलावा सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अनूप मिश्रा, गृह एवं परिवहन राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह, स्थानीय सांसद श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, राज्य सभा सांसद श्रीमती माया सिंह, नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता,निवृतमान महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर ,विधायक श्री प्रद्युम्नसिंह तोमर, विधायक श्री मदन कुशवाह, राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री शीतला सहाय, बीस सूत्रीय क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री जयभान सिंह पवैया, साडा अध्यक्ष श्री जयसिंह कुशवाह, ग्वालियर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश शर्मा, मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री अनुराग बंसल, संगठन मंत्री श्री भगवत शरण माथुर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अभय चौधरी कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी, नगर निगम आयुक्त डा. पवन शर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिक व प्रशासकीय अधिकारी उपस्थित थे ।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राजनीति जनता की सेवा का माध्यम होना चाहिये । उन्होंने कहा कि शहर और प्रदेश के विकास के लिये दलगत भावना से ऊंपर उठकर कार्य करना चाहिये, उन्होंने कहा कि राजनीति में विकास की दृष्टि को व्यापक रखने की आवश्यकता होती है तभी प्रदेश विकास की बुलंदियों तक पहुंच सकता है । उन्होंने कहा कि ग्वालियर का सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व पुन: स्थापित कराने के लिये राज्य सरकार कृत संकल्पित है । उन्होंने कहा कि गत 5 वर्षों में ग्वालियर के विकास हेतु सरकार द्वारा भरपूर मदद की गई है जो भविष्य में भी जारी रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 5 वर्षों में शहर के चौमुखी विकास पर जोर दिया जायेगा, जिसमें पेयजल, सुगम यातायात, लोक परिवहन, स्वच्छ सुंदर शहर, सीवेज सिस्टम, कचरा प्रबंधन, गरीब व आम आदमी के लिये आवास हमारी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि आगामी 5 वर्षों में लगलग 500 करोड़ रूपये की राशि शहरी विकास तथा नागरिक सुविधाओं के उन्नयन पर खर्च की जायेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में संचालित सभी महत्वपूर्ण परियोजनाओं को पूर्ण कराने हेतु राशि की कमी नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अपर ककेटो प्रोजेक्ट के लिये 183 करोड़ रूपये, सीवेज सिस्टम के लिये 100 करोड़ रूपये व 38 करोड़ रूपये की लागत से स्वर्णरेखा नदी के विकास कार्य शीध्र पूर्ण करने तथा सिटी सेंटर सांस्कृतिक केन्द्र, महाराज बाड़ा सौन्दर्यीकरण, रोपवे के निर्माण पर 60 करोड़ रूपये व्यय किये जाने की बात भी कही। मुख्यमंत्री ने कृषि विश्वविद्यालय और मानसिंह तोमर संगीत विश्वविद्यालय के भवन और अधोसंरचना विकास के लिये 100 करोड़, रोजगार गतिविधियों के अन्तर्गत कालीन पार्क के निर्माण हेतु 5 करोड़ रूपये , रेडीमेड गारमेंट काम्पलेक्स के निर्माण के लिये 25 करोड़ रूपये की घोषणा भी की। इसके साथ ही उन्होंने शहर में फ्लाई ओवर और ओवर ब्रिज बनाने के लिये प्रस्ताव तैयार करने व शहर को झुग्गीमुक्त बनाने के लिये गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले तथा मध्यम और निम्न आय वर्ग के लोगों के लिये 10 हजार पक्के मकान बनाये जाने की भी घोषणा की ।
मुख्यमंत्री ने नगर निगम की नवगठित परिषद और महपौर को शुभकामनाओं के साथ सहयोग का वादा किया और कहा कि नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता द्वारा जिन तीन महान विभूतियों से आशीर्वाद के साथ अपना भाषण प्रारंभ किया है उनमें वीरांगना लक्ष्मीबाई के बलिदान और राजमाता विजयाराजे सिंधिया के त्याग और तपस्या तथा पूर्व प्रधान मंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के इस शहर के विकास के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है । हम सभी इन तीनों महान विभूतियों के ऋणी हैं । उन्होंने महापौर के ग्वालियर को विकास में पहले पायदान पर लाने के संकल्प का भी स्वागत किया तथा ग्वालियर शहर की जनता से भी विकास में अपनी भागीदारी निभाने का आव्हान किया ।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री तोमर ने गत 5 वर्षों तक महापौर के रूप में कार्यकाल को पूर्ण कर रहे श्री विवेकनारायण शेजवलकर की कार्यप्रणाली एवं विकास की दृष्टि की प्रशंसा करते हुए कहा कि गत 5 वर्षों में ग्वालियर शहर के विकास की गतिविधियों के नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं। उन्होंने इसके लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश सरकार को भी धन्यबाद दिया। श्री तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में जो विकास यात्रा जारी है। उससे मध्यप्रदेश, देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में खड़ा हो गया है। उन्होंने ग्वालियर में गत वर्षों के विकास कार्यक्रमों के विषय में कहा कि ग्वालियर में सड़क, पानी, शिक्षा, यातायात सुधार, पर्यटन गतिविधियां सभी क्षेत्रों में कार्य हुआ है। ग्वालियर देश का पहला ऐसा शहर है जहां एक दिन में 18 अगस्त 2008 को एक साथ दो विश्वविद्यालय कृषि विश्वविद्यालय तथा संगीत विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है। आने वाले समय में फूलबाग को आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के प्रयास जारी है। जिस कड़ी में 8 करोड़ रूपये के रोप वे का शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मध्यप्रदेश को जवाहर लाल अरबन योजना में जोड़ने हेतु प्रयास का आग्रह भी किया।
महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता ने दलगत भावना से ऊपर उठकर परस्पर सहयोग से नगर निगम प्रिषद चलाने तथा ग्वालियर को स्वच्छ, सुव्यवस्थित और प्रदूषण मुक्त शहर बनाने के संकल्प के साथ सभी के सहयोग की अपेक्षा की। निवृत्तमान महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने भी गत 5 वर्षों में कराये गये कार्यों का उल्लेख किया तथा कार्यकाल के दौरान सभी पक्षों द्वारा दिये गये सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम का प्रारंभ वंदे मातरम् के साथ हुआ इसके उपरांत कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता और उसके बाद 10-10 के समूह में 6 वार में सभी साठ पार्षदों को शपथ दिलवाई। कार्यक्रम के अंत में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी। आभार प्रदर्शन आयुक्त श्री पवन शर्मा ने किया। कार्यक्रम का संचालन श्री डी सी. जैन मासूम और डॉ. कादम्बरी आर्य ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें