सोमवार, 11 जनवरी 2010

चिकित्सकों की कमी दूर करने के लिये निजी क्षेत्र में चिकित्सा महाविद्यालय खोले जायेंगे-मुख्यमंत्री

चिकित्सकों की कमी दूर करने के लिये निजी क्षेत्र में चिकित्सा महाविद्यालय खोले जायेंगे-मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री द्वारा कैंसर चिकित्सालय में दो भवनों का भूमिपूजन

ग्वालियर 10 जनवरी 10। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कैंसर जैसी घातक बीमारी का नाम सुनकर ही लोग घबरा जाते हैं। इस बीमारी के उपचार के लिये मध्यप्रदेश में ग्वालियर में ही बेहतर सुविधा उपलब्ध है। लेकिन अब राज्य सरकार भोपाल में भी कैंसर के उपचार के लिये चिकित्सालय खोलने के प्रयास कर रही है।

      मुख्यमंत्री श्री चौहान आज यहां कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान में स्नातकोत्तर नर्सिंग महाविद्यालय के 300 बिस्तर वाले महिला छात्रावास एवं कमला सहाय गहन चिकित्सा ईकाई भवन के शिलान्यास समारोह में संबोधित कर रहे थे। इन भवनों का निर्माण जन विकास न्यास ग्वालियर द्वारा कराया जायेगा। इस अवसर पर सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अनूप मिश्रा, विधि विधायी व संसदीय कार्यमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, गृह एवं परिवहन राज्यमंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह, सांसद श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया एवं श्रीमती माया सिंह, कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान के संस्थापक एवं राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री शीतला सहाय, महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता, म प्र. एग्रो इन्डस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री मुंशीलाल, राज्य 20 सूत्रीय क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री जयभान सिंह पवैया, साडा अध्यक्ष श्री जयसिंह कुशवाह, ग्वालियर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश शर्मा, निवृत्तमान महापौर श्री विवेकनारायण शेजवलकर, भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री अभय चौधरी, कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक श्री ए सांई मनोहर, चिकित्सालय के चिकित्सक, नर्सिंग कॉलेज की छात्रायें तथा नगर के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।

      मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में चिकित्सकों की कमी दूर करने के लिये निजी क्षेत्र में चिकित्सा महाविद्यालय खोले जायेंगे। साथ ही नये नर्सिंग कॉलेज भी शुरू किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत चिकित्सकों की सेवानिवृत्त होने की आयु बढ़ाकर अब 65 वर्ष कर दी है। श्री चौहान ने कहा कि केरल की नर्सें पूरे समर्पणभाव से कार्य करती हैं, उनकी लगनशीलता की  प्रशंसा पूरे देश में होती हैं। उन्होंने श्री शीतला सहाय के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हर अच्छे काम में कठिनाई आती है, लेकिन संकल्प लेकर कार्य करने से हर बाधा दूर हो जाती है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि ये निर्माण कार्य शीघ्र ही मूर्तरूप लेंगे। साथ ही चिकित्सालय के लिये सरकार से हर संभव सहयोग करने का आश्वासन उन्होंने दिया।

      कैंसर चिकित्सालय के संस्थापक श्री शीतला सहाय ने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर नि:शुल्क उपाचार की सुविधा मुहैया कराई जाती है। साथ ही एम आर. आई. सहित अन्य जांच भी नि:शुल्क की जाती है। मध्यमवर्गीय परिवारों से आधी शुल्क तथा उच्चवर्ग से पूरी शुल्क ली जाती है। उन्होने कहा कि नियमों का पालन करते हुए चिकित्सालय उत्तरोत्तर वृध्दि कर रहा है। उन्होंने कहा कि यहां के नर्सिंग कॉलेज की छात्रायें देश के विभिन्न चिकित्सालयों के अलावा अन्य देशों में भी अपनी सेवायें दे रही हैं। उन्होंने निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा कराने का भरोसा दिलाया। प्रारंभ में स्वागत भाषण एवं अन्त में आभार डॉ. बी आर. श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: