रविवार, 3 जनवरी 2010

प्रादेशिक सेना की भर्ती रैली 8 एवं 9 जनवरी को मुजफ्फरपुर में

प्रादेशिक सेना की भर्ती रैली 8 एवं 9 जनवरी को मुजफ्फरपुर में

ग्वालियर 30 दिसम्बर 09। प्रादेशिक सेना 151 इन्फैन्ट्री बटालियन-जाट के लिये भर्ती रैली का आयोजन 8 एवं 9 जनवरी 2010 को चक्कर मैदान-मुजफ्फरपुर (बिहार) में किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न राज्यों के साथ मध्यप्रदेश के निवासी भाग ले सकेंगे।

प्रादेशिक सेना में 18 से 42 वर्ष की आयु के नियमित शैक्षिक, शारीरिक एवं मानसिक रूप से योग्य इच्छुक भारतीय नागरिकों का चयन किया जाता है। जो अपनें निजी, व्यक्तिगत व्यवसाय एवं रोजगार के साथ-साथ देश की सुरक्षा में अपना योगदान कर सकते हैं। प्रादेशिक सेना में नौकरी वर्ष में सिर्फ दो महीनें के लिये होती है। जिसमें भर्ती किये गये सैनिक को फौज से संबंधित प्रशिक्षण के लिये आमंत्रित किया जाता है और उस समय के लिये वेतन प्रदान किया जाता है। देश में आपातकाल लगनें पर या कभी-कभी काउन्टर इमरजेंसी के लिये एक साल, दो साल या इससे ज्यादा समय के लिये भी बुलाया जा सकता है।

इस भर्ती के लिये शैक्षिक योग्यता 45 प्रतिशत अंकों के साथ मैट्रिक में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। उम्मीदवार अगर मैट्रिक से ज्यादा शिक्षित है तो 45 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य नहीं है। भर्ती के लिये इच्छुक उम्मीदवार को निर्धारित तिथि एवं स्थल पर पासपोर्ट साइज के 6 फोटोग्राफ, मैट्रिक का सर्टिफिकेट एवं मार्कशीट, जिला अधिकारी द्वारा जारी आवासीय प्रमाण पत्र एवं ग्राम प्रधान (सरपंच) द्वारा जारी किया गया चरित्र प्रमाण पत्र की मूल एवं छाया कापी के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: