अनसुलझे गंभीर आपराधिक मामलों के लिए हर जिले में विशेष सेल
भोपाल 30 दिसम्बर 09। गृह मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने प्रदेश में पिछले माह में घटित ऐसे गंभीर आपराधिक मामलों की पतासाजी के लिए प्रत्येक जिले में एक विशेष सेल गठित करने के आदेश दिये हैं, जो अभी तक सुलझे नहीं है।
पुलिस महानिदेशक को जारी आदेश में गृहमंत्री ने कहा है कि यह सेल ऐसे मामलों की तत्परता से विवेचना करे। अच्छे विवेचक को समुचित रूप से पुरस्कृत भी किया जाएगा। श्री गुप्ता ने कहा कि भविष्य में इस प्रकार के अपराधों का खात्मा विशेष प्रकोष्ठ की रिपोर्ट के बाद ही लगाया जाए।
श्री गुप्ता ने पुलिस महानिदेशक से कहा है कि हत्या, बलात्कार, डकैती, लूट, अपहरण, चोरी आदि के अनेक गंभीर अपराध अनसुलझे रह गये हैं। इससे जनता के बीच पुलिस की छवि नकारात्मक बन रही है। निश्चित ही पुलिस अधिकारियों द्वारा इन मामलों को सुलझाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन पर्याप्त सफलता नहीं मिल रही है।
गृहमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को भी समय-समय पर इस विवेचना की समीक्षा कर उसकी स्थिति से उन्हें अवगत कराते रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि इसके परिणाम निश्चित रूप से सकारात्मक आएंगे और पुलिस के प्रति जनता का विश्वास भी बढ़ेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें