सोमवार, 3 मई 2010

जिले के ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल प्रबन्धन की समीक्षा आज

जिले के ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल प्रबन्धन की समीक्षा आज

ग्वालियर, 29 अप्रैल 10/ जिले के ग्रामीण क्षैत्र में पेयजल व्यवस्था की समीक्षा बैठक 30 अप्रैल 2010 को दोहर 12 बजे जिला पंचायत के सभागार में आयोजित की गई है ।

       जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने बताया कि बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री, खण्डस्तरीय सहायक यंत्री एवं जिले में पदस्थ समस्त उपयंत्री अपने -अपने क्षैत्र के हेण्डपम्प मैकेनिक सहित सम्पूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित रहेगें । बैठक में ग्रामीण क्षैत्र में स्थापित हेडपम्पों की अद्यतन जानकारी तथा जिले में पूर्व में संचालित 82 नलजल योजनाओं की समीक्षा की जायेगी । इसके साथ ही पेयजल परिवहन के प्रस्तावित गांवों के संबंध में भी चर्चा की जायेगी । 

 

कोई टिप्पणी नहीं: