रविवार, 25 जुलाई 2010

जिला योजना समिति के लिये 16 सदस्य चुने गये

जिला योजना समिति के लिये 16 सदस्य चुने गये 

ग्वालियर 24 जुलाई 10/ ग्वालियर जिले की जिला योजना समिति के सदस्यों का निर्वाचन आज सम्पन्न हुआ। आज निर्धारित स्थलों पर संबंधित पीठासीन अधिकारियों द्वारा यह नर्वाचन सम्पन्न कराया गया। कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा मध्यप्रदेश जिला योजना समिति अधिनियम 1995 के तहत जारी की गई अधिसूचना के तहत हुए इस चुनाव में कुल 16 सदस्य जिला योजना समिति के लिये चुने गये हैं। संभागीय संयुक्त संचालक योजना एवं सांख्यिकी श्री आर के. झारिया ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र (जिला पंचायत) से सात और नगरीय क्षेत्रों से नौ सदस्य जिला योजना समिति के लिये चुने गये हैं। नगरीय क्षेत्रों से चुने गये सदस्यों में ग्वालियर नगर निगम परिषद के सात, नगर पालिका डबरा का एक तथा नगर पंचायत समूह अर्थात बिलौआ, पिछोर, ऑंतरी नगर पंचायत भितरवार से सम्मिलित रूप से चुना गया एक प्रतिनिधि शामिल हैं।

       ग्रामीण अंचल से जिला योजना समिति के लिये सदस्यों के निर्वाचन की प्रक्रिया जिला पंचायत के सभागार संपादित हुई। यहाँ के पीठासीन अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री आदित्य सिंह तोमर ने बताया कि जिला पंचायत से श्रीमती प्रेमा देवी रामवरन सिंह गुर्जर, श्रीमती कैलाशी कुशवाह, श्रीमती विद्यादेवी, श्रीमती विमला देवी, सर्वश्री लक्ष्मण सिंह सोलंकी, गोपाल बघेल व श्री दीपक सामलिया धाकड़ जिला योजना समिति के लिये निर्वाचित हुए हैं। नगर निगम परिषद ग्वालियर से जिला योजना समिति के लिये सात सदस्यों का निर्वाचन 24 जुलाई को जल बिहार परिसर स्थित परिषद के सभागार किया गया। यहाँ के पीठासीन अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने बताया कि नगर निगम परिषद से सर्वश्री दिनेश सिकरवार, प्रदीप रत्नाकर (गुड्डू), राजेन्द्र गोयल (राजू) श्रीमती पुष्पा माहौर, श्रीमती पुष्पा शर्मा (पुष्पांजलि), श्रीमती ममता गजेन्द्र राठौर (मनू) व श्रीमती मंजू दिग्विजय सिंह राजपूत जिला योजना समिति के लिये निर्वाचित हुईं हैं।

       संभागीय संयुक्त संचालक योजना एवं सांख्यिकीय श्री झारिया ने बताया कि जिला योजना समिति के लिये नगर पालिका परिषद डबरा से श्री राव मनोहर सिंह (बबली) निर्वाचित हुए हैं। इसी तरह नगर पंचायत समूह अर्थात बिलौआ, पिछोर, ऑंतरी व नगर पंचायत भितरवार से सम्मिलित रूप से श्री गजब सिंह रावत जिला योजना समिति के लिये चुने गये हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: