बुधवार, 28 जुलाई 2010

नगर के व्यस्ततम मार्ग होंगे सुगम तांगा चालकों को वैकल्पिक मार्ग के साथ ऋण अनुदान पर मिलेंगे ऑटो रिक्शा

नगर के व्यस्ततम मार्ग होंगे सुगम तांगा चालकों को वैकल्पिक मार्ग के साथ ऋण अनुदान पर मिलेंगे ऑटो रिक्शा

ग्वालियर 26 जुलाई 10 नगर के यातायात को सुगम बनाने के लिये शहर के व्यस्ततम मार्गों से तांगे हटाये जायेंगे। इस कार्रवाई में तांगा चालकों के हितों का भी ध्यान रखा जायेगा। इसके लिये तांगा चालकों को शहर के अन्य वैकल्पिक मार्गों पर तांगा चालन की अनुमति देने के साथ-साथ उन्हें शासकीय बैंकिंग योजनाओं के तहत ऋण-अनुदान आधार पर ऑटो रिक्शा तथा रोजगार के अन्य साधन भी मुहैया कराये जायेंगे। इस सिलसिले में कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी एवं नगर निगम आयुक्त श्री एन बी एस. राजपूत ने आज तांगा यूनियन के प्रतिनिधियों से चर्चा की।

       यहां जिला कार्यालय में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने तांगा यूनियन के प्रतिनिधियों से कहा कि वे नगर के यातायात को सुगम बनाने में प्रशासन का सहयोग करें। कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त ने यह भी भरोसा दिलाया कि तांगा चालकों के हितों को ध्यान में रखकर इस योजना पर अमल किया जायेगा।

       बैठक में अपर जिला दण्डाधिकारी श्री आर के. जैन, अपर कलेक्टर श्री आर के. मिश्रा व अपर आयुक्त नगर निगम श्री कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा तांगा यूनियन के सदस्यगण मौजूद थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: