बुधवार, 28 जुलाई 2010

चिकित्सकों को स्वास्थ्य प्रबंधन की शिक्षा देने की पहल

चिकित्सकों को स्वास्थ्य प्रबंधन की शिक्षा देने की पहल

पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट में पी.जी. डिप्लोमा पाठयक्रम दो अगस्त से

ग्वालियर 25 जुलाई 10/ स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रबंधन की शिक्षा देने के लिये राज्य स्वास्थ्य प्रबंध एवं संचार संस्थान ग्वालियर में एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट का पाठयक्रम दो अगस्त से प्रारंभ किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्तर के इस संस्थान में पब्लिक हेल्थ फाउण्डेशन ऑॅफ इण्डिया, नई दिल्ली तकनीकी सहयोग प्रदान करेगी। इस पाठयक्रम को भारत शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा भी मान्यता प्रदान की गई है। लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, आयुष राज्यमंत्री श्री महेन्द्र हार्डिया ने भोपाल में जानकारी दी कि चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत अर्से से यह आवश्यकता महसूस की जा रही थी कि चिकित्सकों को चिकित्सकीय कार्य के अलावा स्वास्थ्य सुविधाओं का बेहतर प्रबंधन करना भी आना चाहिये। इस पाठयक्रम के माध्यम से स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर प्रबंधन की शिक्षा प्रदान की जायेगी।

       राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के प्रदेश संचालक डॉ. मनोहर अगनानी ने बताया कि पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट पाठयक्रम के तहत इपीडीमियोलॉजी, एच एम आई एस., कम्प्यूटर प्रशिक्षण, हेल्थ फायनेंसिंग एवं हेल्थ इकानॉम्सि, हेल्थ सेक्टर रिफार्म, बिहेविरियल साइंस, इनवायरमेंटल हेल्थ प्रमोशन एवं कम्युनिकेशन, जेण्डर ह्यूमन राइट आदि का शिक्षण एवं प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि पहले वर्ष में शासकीय सेवारत चिकित्सकों के लिये 50 सीटें निर्धारित की गई हैं, जिसका पूरा व्यय राज्य शासन द्वारा वहन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त 10 सीटें निजी चिकित्सकों, दंत चिकित्सकों, बीएससी, नर्सिंग एवं एम एस.डब्ल्यू. उपाधिधारी उम्मीदवारों से भरी जायेंगी।

       शासकीय सेवारत चिकित्सकों द्वारा इस पाठयक्रम में प्रवेश लेने के लिये पांच वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण होने, एक अगस्त, 2010 को 52 वर्ष से अधिक आयु न होना, आवेदक के विरुध्द विभागीय जांच या लोकायुक्त प्रकरण लंबित न होना, आवेदक प्रशिक्षण के उपरांत पब्लिक हेल्थ के क्षेत्र में कार्य करने का इच्छुक हो की अर्हता होना आवश्यक है।

            पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन हेल्थ मैनेजमेंट पाठयक्रम में प्रवेश लेने वाले चिकित्सकों के लिये ढाई लाख रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है। इस पाठयक्रम में आवेदन देने की अंतिम तिथि 29 जुलाई, 2010 है। आवेदन-पत्र एवं निर्धारित पात्रता की जानकारी स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट www.health.mp.gov.in/applicationform.htm पर उपलब्ध है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: