गुरुवार, 22 जुलाई 2010

उपखण्ड मुरार एवं ग्वालियर में आज नहीं आयेगा पानी

उपखण्ड मुरार एवं ग्वालियर में आज नहीं आयेगा पानी

ग्वालियर दिनांक- 21.07.2010& शहर को जलापूर्ति करने वाला एक मात्र स्त्रोत तिघरा जलाशय में पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो पाने के कारण शहर को जलापूर्ति एक दिन छोड़कर एक दिन करने का निर्णय निगम परिषद द्वारा सर्वसम्मति से 21 जुलाई 2010 से किया गया था जिसके तहत आज 21 जुलाई को सम्पूर्ण शहर में जलापूर्ति की गई तथा अब 22 जुलाई 2010 को उपखण्ड लश्कर पूर्व एवं लश्कर पश्चिम क्षेत्र में जलप्रदाय किया जायेगा तथा उपखण्ड मुरार एवं ग्वालियर क्षेत्र में 22 जुलाई को जलप्रदाय नहीं किया जायेगा। इसके पश्चात 23 जुलाई को उपखण्ड मुरार एवं ग्वालियर में जलप्रदाय किया जायेगा।

       उक्ताशय की जानकारी एस.एल. बाथम, कार्यपालनयंत्री जलप्रदाय संधारण खण्ड क्रमांक-1, नगर निगम ग्वालियर द्वारा दी गई। श्री बाथम द्वारा बताया गया कि निगम परिषद द्वारा शहर को ज्यादा समय तक पर्याप्त जलापूर्ति उपलब्ध कराने की सुनिश्चितता को देखते हुये उक्त निर्णय लिया गया जिसके तहत अब शहर को दो भागों में विभक्त कर एक दिन छोड़कर एक दिन पेयजल प्रदाय किया जायेगा जिसमें उपखण्ड लश्कर पूर्व एवं लश्कर पश्चिम की जलप्रदाय व्यवस्था एक साथ एक दिन तथा उपखण्ड मुरार एवं उपखण्ड ग्वालियर की जलप्रदाय व्यवस्था दूसरे दिन एक साथ रहेगी, जिसके तहत कल 22 जुलाई 2010 को उपखण्ड लश्कर पूर्व एवं लश्कर पश्चिम क्षेत्र में जलप्रदाय किया जायेगा तथा उपखण्ड मुरार एवं ग्वालियर क्षेत्र में 22 जुलाई को जलप्रदाय नहीं किया जायेगा। इसके पश्चात 23 जुलाई को उपखण्ड मुरार एवं ग्वालियर में जलप्रदाय किया जायेगा।

       कार्यपालनंयत्री द्वारा बताया गया कि इस व्यवस्था के तहत जलप्रदाय अत्यधिक प्रेशर के साथ किया जायेगा जिससे सभी क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध हो सके।

 

कोई टिप्पणी नहीं: