ऑंगनबाड़ी केन्द्रों की कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के विरूध्द कार्रवाई
ग्वालियर 27 जुलाई 10/ एकीकृत बाल विकास परियोजना शहरी क्रमांक-2 एवं 5 के परियोजना अधिकारी एवं क्षेत्रीय पर्यवेक्षकों द्वारा गत दिवस ऑंगनबाड़ी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इनके द्वारा कुल 31 केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। जो केन्द्र बन्द पाये गये या अन्य कमी पाई गई उन केन्द्रों की कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के विरूध्द कार्रवाई की गई है।
एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरामिल इन्डस्ट्रीज ऐरिया ऑंगनबाड़ी केन्द्र सर्वे क्षेत्रं में नहीं लग रहा है तथा विधिवत रिकार्ड संधारित होना नहीं पाया गया। इस कारण संबंधित कार्यकर्ता को पद से पृथक करने के लिये नोटिस जारी किया गया। इसी प्रकार न्यू विवेक नगर केन्द्र बन्द पाया गया। यहां की कार्यकर्ता श्रीमती विमला कौशिक एवं सहायिका श्रीमती अनीता दत्ता को पद से पृथक करने हेतु नोटिस जारी किया गया। अधिकारियों द्वारा प्रगति नगर क्रमांक-2 तरूण बिहार, दुल्लपुर, खलीफा कॉलोनी, अवाड़पुरा क्रमांक-2, गुड़ीगुड़ा का नाका क्रमांक 1, 2, 3 नई कॉलोनी, आरामिल क्रमांक-2, 3, चितेरा ओली आदि केन्द्रों पर ग्रोथचार्ट पंजियाँ अपूर्ण पाई गईं। साथ ही अन्य पंजियां भी सही ढंग से संधारित नहीं पाई गई तथा आवश्यक चार्ट नहीं लगाये गये। अधिकारियों द्वारा कार्यकर्ताओं को पंजियां पूर्ण करने एवं आवश्यक चार्ट लगाने हेतु 2 दिवस का समय दिया गया। ये कार्य नहीं करने पर कार्यकर्ताओं के विरूध्द नियमानुसार कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।
अधिकारियों द्वार पिछोड़ियों की पहाड़ी आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण करने पर कार्यकर्ता बिना सूचना के अनुपस्थित पाई गई, जिसका एक दिवस का मानदेय काटने की कार्रवाई की गई है। इसी प्रकार न्यू घोसीपुरा, घोसीपुरा, माधौपुरा केन्द्र बन्द पाये गये। इन केन्द्रों की कार्यकर्ता श्रीमती सर्वेश बघेल, श्रीमती द्रोपदी पाल, श्रीमती मिथलेश शर्मा, सहायिका श्रीमती नर्मदा बघेल, ब्यूटी विश्वास एवं श्रीमती गिरिजा जाटव को पद से पृथक करने का नोटिस जारी किया गया है। अधिकारियों को मेहरागांव आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण करने पर रिकार्ड अपूर्ण पाया गया। इस केन्द्र की कार्यकर्ता को 2 दिवस में रिकार्ड पूर्ण करने का समय दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें