रविवार, 25 जुलाई 2010

नगर में ऑटो स्टेण्ड के लिये 32 स्थान निर्धारित

नगर में ऑटो स्टेण्ड के लिये 32 स्थान निर्धारित

ग्वालियर 24 जुलाई 10/ सार्वजनिक सुरक्षा एवं सुविधा को ध्यान में रखकर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने ग्वालियर नगर में 32 स्थानों को ऑटो स्टेण्ड घोषित किया है। साथ ही इन स्थलों पर खड़े किये जा सकने वाले वाहनों की संख्या भी उन्होंने निर्धारित कर दी है। उन्होंने मोटर व्हीकल एक्ट एवं मोटर व्हीकल नियमों के तहत स्थानीय प्राधिकारियों से परामर्श उपरांत इस आशय के आदेश जारी किये हैं। कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को उक्त ऑटो स्टेण्ड स्थलों को चिन्हांकित कराने और वहां इस आशय के संकेत स्थापित कराने के निर्देश दिये हैं कि ऑटो स्टेण्ड पर एक समय में कितने वाहन खड़े किये जा सकते हैं।

       जिला दण्डाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर में महाराजबाड़ा एटीएम., गस्त का ताजिया शिवाजी पार्क के सामने, राममंदिर के पास फालका बाजार, इंदरगंज चौराहा चेम्बर ऑफ कामर्स, भैंस मण्डी व फिल्मस्तान टॉकीज के समीप ऑटो स्टेण्ड स्थल निर्धारित किया गया है। इसी तरह हुजरात चौराहा जिंसीनाला नंबर 2 की ओर, नया बाजार लोहिया बाजार रोड पर, केआरजी तिराहा पर एवं कस्तूरबा तिराहे पर, आमखो बस स्टेण्ड, मांढेर की माता के नीचे, अचलेश्वर चौराहा, छप्पर वाला पुल नाले पर, नदीगेट ऊषाकिरण होटल रोड़ पर व फूलबाग चौराहा पेट्रोल पंप के समीप ऑटो स्थल निर्धारित किये गये हैं।

       इसी प्रकार माधौनगर चौराहा गेट के पास, बहोड़ापुर तिराहा, चेतकपुरी गेट के पास, मानसिंह प्रतिमा चौराहा पार्क के पास, रोडवेज बस स्टेण्ड, थाटीपुर चौराहा मैदान चौकी के पास, चौहान प्याऊ, बारादरी चौराहा त्रिकोणीय पार्क हुरावली रोड़, सात नंबर चौराहा मुरार अस्पताल व गोले का मंदिर चौराहा स्टेशनरोड हजीरा रोड पर ऑटो स्टेण्ड स्थल बनाये गये हैं।

       सेवा नगर, गुड़ीगुड़ा का नाका पुलिस चौकी के सामने, झाँसी रोड थाने के पास, पड़ाव  चौराहा एस के व्ही की ओर, मेडीकल चौराहा, डी डी नगर महाराजा कॉम्प्लेक्स के आगे तथा टाटामोटर्स से दीवाल के बगल में ऑटो स्टेण्ड स्थल निर्धारित किये गये हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: