मध्यान्ह भोजन: खाद्यान्न कूपन वितरण का दायित्व जनपद पंचायतों को
ग्वालियर 27 जुलाई 10। ग्रामीण क्षेत्रों में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वसहायता समूहों को खाद्यान्न कूपन वितरण का दायित्व कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा संबंधित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को हस्तांतरित किया गया है। जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को आगामी माह से प्रत्येक माह की 2 से 8 तारीख तक स्व सहायता समूहों को एम डी एम. खाद्यान्न कूपन वितरण का कार्य गत माह की वास्तवित खपत की जानकारी प्राप्त करते हुए नियमानुसार संपादित करने के निर्देश दिये गये हैं।
कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को कूपन वितरण अवधि की जानकारी प्रत्येक स्वसहायता समूह को अनिवार्य रूप से लिखित में अवगत कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने जनपद पंचायत कार्यालय में भी सुस्पष्ट सूचना पटल लगाकर कर्मचारी विशेष को दायित्व सौंपकर जिला पंचायत कार्यालय को नाम, पद एवं दूरभाष क्रमांक सहित जानकारी तत्काल उपलब्ध कराने की हिदायत दी है। उल्लेखनीय है कि ग्रामीण क्षेत्र में संचालित मध्यान्ह भोजन खाद्यान्न कूपन स्व सहायता समूहों को वितरण का दायित्व संबंधित जनशिक्षकों को सौंपा गया था। शिक्षा के अधिकार अधिनियम, की कार्यशाला में गत दिवस स्कूल शिक्षा मंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में यह परिवर्तन किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें