गुरुवार, 22 मई 2008

तीन मृतक बंदियों की न्यायिक जांच 29 मई को जांच के लिये साक्ष्य आमंत्रित

तीन मृतक बंदियों की न्यायिक जांच 29 मई को जांच के लिये साक्ष्य आमंत्रित

ग्वालियर 21 मई 08 । जांच अधिकारी एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री देवेन्द्र पाल सिंह गौर ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि दंडित बंदी मृतक रामेश्वर पुत्र रतिराम, उम्र 27 वर्ष, जाति गुर्जर, निवासी-छिरोंगी थाना मालनपुर जिला ग्वालियर, दंडित बंदी मृतक चिरोंजी लाल पुत्र हजारी लाल, उम्र 45 वर्ष, जाति-कोरी, निवासी रामनगर थाना राघौगढ़ जिला गुना और दंडित बंदी मृतक गोकुल पुत्र प्यारे लाल पटेल, उम्र 38 वर्ष, निवासी मनकी थाना सिमरिया जिला पन्ना है । इन तीनों बंदियों की आकस्मिक मृत्यु उपचार के दौरान हो गई है । इनकी मृत्यु के कारणों की न्यायिक जांच मेरे द्वारा मेरे न्यायालय देवेन्द्र पाल सिंह गौर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जिला एवं सत्र न्यायालय ग्वालियर के समक्ष 29 मई 08 को होना है । इन तीनों मृतक बंदियों से संबंधित या उनके मृत्यु के कारणों के बारे में जानकारी रखने वाले व्यक्तियों से अपेक्षा है कि वे नियत दिनांक 29 मई 08 को जिला एवं सत्र न्यायालय ग्वालियर के न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री देवेन्द्र पाल सिंह गौर की न्यायालय में अपने मौखिक अथवा लिखित दस्तावेज साक्ष्य के साथ उपस्थित रहें ताकि जांच की कार्यवाही की जा सके ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: