शनिवार, 24 मई 2008

जिले के छ: और ग्रामों में पेयजल परिवहन की अनुमति

जिले के छ: और ग्रामों में पेयजल परिवहन की अनुमति

ग्वालियर 23 मई 08 । ग्रामीण अंचल की पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने के लिये जिला प्रशासन ने प्रभावी कदम उठाये हैं । प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जिले के ग्रामीण अंचल में जहां अभियान बतौर पुराने हैण्डपम्पों का संधारण किया जा रहा है वहीं जिन ग्रामों में जल स्तर नीचे चले जाने की वजह से हैण्डपम्प पानी नही दे पा रहे हैं वहां परिवहन के जरिये भी पेयजल पहुंचाया जा रहा है । इस कड़ी में 6 और ग्रामों में पेयजल परिवहन की अनुमति दी गई है । इन गांवों को मिलाकर जिले में पेयजल परिवहन वाले ग्रामों की संख्या 95 हो गई है । जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने जिले के मैदानी अमले को स्पष्ट रूप से हिदायत दी है कि ग्रामीण पेयजल व्यवस्था सुचारू बनाये रखने के लिये ग्रामीण क्षेत्रों के सतत् संपर्क में रहे और जहां पेयजल की किल्लत हो वहां पेयजल परिवहन का प्रस्ताव तत्काल भेजें ।

       जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकरी श्री विनोद शर्मा ने बताया कि हाल ही में जनपद पंचायत मुरार की ग्राम पंचायत गणेशपुरा के ग्राम बनारपुरा व लोहगढ़ में पेयजल परिवहन की अनुमति दी गई है । इसी प्रकार जनपद पंचायत डबरा की ग्राम पंचायत अजयगढ़ के ग्राम गजापुर व अजयगढ़, ग्राम पंचायत रामगढ़ के ग्राम जवाहर कॉलोनी एवं ग्राम पंचायत डबरा गांव के अंतर्गत श्रीराम कॉलोनी, कृष्णा नगर, लक्ष्मणपुरा, मिश्रा फार्म के पीछे नई बस्ती, चौहान मोहल्ला व गौतम कॉलोनी में भी पेयजल परिवहन की अनुमति दी गई है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: