मंगलवार, 27 मई 2008

नगर पालिक निगम, ग्वालियर द्वारा विभिन्न स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

नगर पालिक निगम, ग्वालियर द्वारा विभिन्न स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

ग्वालियर दिनांक 26 मई 2008- ग्वालियर क्षेत्रांतर्गत उपयंत्री क्षेत्र क्र. 10 के पत्र के अनुसार न्यू साकेत नगर कॉलोनी में बिना अनुमति चल रहे अवैध निर्माणों को रूकवाया गया । पूरन/मंगल सिंह, सरनाम सिंह तोमर, दो अज्ञात कुल 4 मकानों का स्थल पर जाकर कार्य रूकवाया गया  1. पूरन/मंगल सिंह 2. सरनाम सिंह तोमर 3. दो अज्ञात कुल 4. मकानों का स्थल पर जाकर कार्य रूकवाया गया एवं एल.डी. जाटव निवासी- लक्ष्मणपुरा द्वारा बिना स्वीकृति भवन निर्माण किया जा रहा था। स्थल पर जाकर कार्य को रूकवाया गया । उपयंत्री के दिर्नेश  पर पड़ाव थाने के सामने बिना स्वीकृति रोड़ खुदाई की जा रही थी जिसे स्थल पर जाकर कार्य रूकवाया गया एवं कार्य ना करने के निर्देश दिए गये ।

तानसेन रोड़, लक्ष्मणपुरा, पड़ाव स्टेशन, बजरिया, बस स्टेण्ड मेला रेसकोर्स रोड, गोले का मन्दिर, दुग्ध डेयरी 7 न.ं चौराहा मुरार सर्किट हाउस तक अस्थाई अतिक्रमण हटवाया गए एवं ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भिजवाया गया । शहर के विभिन्न क्षेत्रों से शर्मा फार्म के पास से आवारा कुत्तों को पकड़वा कर एनीमल क्योर 8 केयर भिजवाया गया । नई सड़क फिल्मीस्तान टॉकीज के बगल से एम.पी.ट्रांसपोर्ट के द्वारा बिना स्वीकृति के दीवार का निर्माण किया जा रहा था जिसे बन्द कराया गया । अवाड़पुरा में श्री समाधिया के द्वारा बिना स्वीकृति के निर्माण कार्य किया जा रहा था बन्द कराया गया । ए.जी. ऑफिस पुल, चेतकपुरी, अचलेश्वर रोड़, मॉडरे की माता रोड़, आम खो, बस स्टेण्ड, कम्पू, बाड़ा, सराफा, पाटनकर चौराहा, पुराना हाईकोर्ट, जयेन्द्रगंज आदि स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटवाए गये एवं ठेले वालो को हॉकर्स जोन में भिजवाया गया ।

कार्यवाही दौरान मदाखलत अधिकारी द्वय श्री सत्यपाल सिंह चौहान श्री दिग्विजय सिंह जादौन दरोगा श्याम शर्मा एवम विजय माहौर समस्त मदाखलत स्टाफ के साथ कार्यवाही में उपस्थित रहे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: