शनिवार, 24 मई 2008

विशेष राजस्व अभियान संभाग में 759 विवादित नामांतरण व बंटवारा प्रकरण निराकृत

विशेष राजस्व अभियान संभाग में 759 विवादित नामांतरण व बंटवारा प्रकरण निराकृत

 

ग्वालियर 23 मई 08 । प्रदेश सरकार द्वारा राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिये चलाये जा रहे विशेष राजस्व अभियान का चौथा चरण ग्वालियर संभाग में भी जारी है । इस अभियान के तहत संभाग के विभिन्न जिलों में विशेष शिविर लगाकर अब तक 759 विवादित नामांतरण व बंटवारा प्रकरण निराकृत किये गये हैं। निराकृत प्रकरणों में 489 नामांतरण व 270 प्रकरण बंटवारा से संबंधित हैं । उल्लेखनीय है कि चतुर्थ विशेष राजस्व अभियान राज्य शासन द्वारा गत एक अप्रैल 08 को शुरू किया गया था, जो आगामी 30 जून तक जारी रहेगा ।

       संभाग आयुक्त डॉ. कोमल सिंह ने बताया कि संभाग के ग्वालियर जिले में राजस्व अभियान के तहत विशेष केम्प लगाकर 166 विवादित नामांतरण प्रकरण अब तक निराकृत किये जा चुके हैं । इसी प्रकार शिवपुरी जिले में 178, गुना जिले में 53, दतिया जिले में 25 एवं अशोकनगर जिले में 67 विवादित नामांतरण प्रकरणों का निराकरण किया गया है । संभाग के ग्वालियर जिले में विवादित सीमांकन के 67 प्रकरण भी विशेष केम्प लगाकर निपटाये गये हैं । शिवपुरी जिले में 108, गुना जिले में 41, दतिया जिले में 33 एवं अशोकनगर जिले में 21 विवादित सीमांकन प्रकरणों का निराकरण विशेष राजस्व अभियान के तहत किया गया है । संभाग आयुक्त ने बताया कि संभाग के सभी जिला कलेक्टर्स से कहा गया है कि अभियान के तहत विशेष राजस्व शिविरों का आयोजन जारी रखें और सरकार की मंशा के अनुरूप त्वरित गति से राजस्व प्रकरण निराकृत किये जायें ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: